Last chance for Gambhir along with Rohit-Kohli in England series, Team India's squad announced for 5 Test match series

Team India: इंडियन क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। बीते कुछ समय में कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और अब भारतीय टीम के दो सबसे महान खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पर तलवार लटकी हुई है। हालांकि सिर्फ इन्हीं पर नहीं बल्कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर भी मुशीबतों के बादल मंडरा रहे हैं।

चूंकि ख़बरें आ रही हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद यह तीनों शायद टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं होंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस वजह से रोहित-विराट व गंभीर की टीम इंडिया (Team India) से छुट्टी हो सकती है।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दिखाई दे सकते हैं रोहित-विराट व गंभीर

दरअसल, बीते कुछ समय से रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिस वजह से दोनों के टीम इंडिया (Team India) से बाहर होने की ख़बरें आ रही थीं। हालांकि अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई दोनों को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मौका देने जा रही है। लेकिन इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अगर इस सीरीज में यह फ्लॉप हुए तो हमेशा के लिए टीम से बाहर हो जाएंगे। वहीं अगर गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत को हार मिली तो उन्हें भी कोच पद से हटा दिया जाएगा।

20 जून से शुरू होगी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

ind vs eng test series

बता दें कि इंग्लैंड टीम से साथ होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है और यह सीरीज इंग्लैंड की मेजबानी में खेली जाएगी। यह सीरीज रोहित, विराट और गंभीर के लिए काफी अहम होने वाली है। चूंकि इनका हालिया प्रदर्शन बिल्कुल भी शोभनीय नहीं है।

रोहित ने अपने अंतिम 15 टेस्ट पारियों में केवल 1 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है। वहीं विराट इस बीच सिर्फ 2 बार यह कारनामा कर सके हैं। इसके अलावा गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत को पहली बार न्यूज़ीलैंड से घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया से भारत को 10 सालों बाद टेस्ट में हार मिली है।

रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने कर लिया है टीम का चयन

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए अभी से टीम का चयन कर लिया है और उस टीम में रोहित-कोहली के अलावा करुण नायर, मयंक अग्रवाल के शामिल होने की भी बात कही जा रही है। हालांकि आधिकारिक जानकारी नहीं होने की वजह से हम इसकी पुष्टि नहीं कर हैं।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम (रिपोर्ट्स)

रोहित शर्मा (सी), जसप्रीत बुमराह (वीसी), यशस्वी जायसवाल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और तनुश कोटियन।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका!, भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं खेला जाएगा मुकाबला, अब इन टीमों से होंगे मैच