पृथ्वी-संजू को आखिरी मौका, तो अर्जुन समेत 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है और इस श्रृंखला के जरिये कुल तीन खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं. इसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है.

इसके अलावा युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है. इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए आखिरी मौका साबित हो सकता है और अगर वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके तो उन्हें आगे मौका मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा.

Advertisment
Advertisment

पृथ्वी शॉ और संजू सैसमन के लिए होगा आखिरी मौका

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को एक होनहार खिलाड़ी माना जाता है और उन्होंने इसे साबित भी किया है लेकिन पिछले कुछ समय से निजी कारणों की वजह से घिरे रहे हैं और इस प्रकार उनके क्रिकेट में भी इसका प्रभाव देखने को मिला है.

पृथ्वी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा संजू को श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में मौका दिया गया अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. हालाँकि, इसके बाद भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एक और मौका दिया जा सकता है.

अर्जुन तेंदुलकर समेत इन 3 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

पृथ्वी-संजू को आखिरी मौका, तो अर्जुन समेत 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 2

अर्जुन तेंदुलकर की अगर बात करें तो उन्हें इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है और वे टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू कर सकते हैं. अर्जुन एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और उन्हें ऐसे में मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा रजत पाटीदार को भी मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

पाटीदार ने भले ही इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे में डेब्यू कर लिया है लेकिन अब तक टी-20 फॉर्मेट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. हालाँकि, इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है. उनके अलावा युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को भी इंग्लिश टीम के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की सीरीज में शामिल किया जा सकता है.

दरअसल, दोनों टीमों के बीच ये श्रृंखला साल 2025 के शुरुआत में खेली जायेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ इसी दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, अर्जुन तेंदुलकर, आकाश मधवाल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़ें: 27 चौके-1 छक्का, रणजी में दिखा सनराइजर्स के कप्तान का जलजला, मात्र 28 गेंद खेल गेंदबाजों को जमकर कूटा, जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक