Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जानें कौन हैं आदित्य अशोक? जो भारत का होकर भी टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड से खेल रहा

Learn who Adithya Ashok is, the player of Indian origin who is playing for New Zealand against Team India.

Adithya Ashok: इस समय बड़ौदा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में विरोधी टीम की ओर से कई बेहतरीन खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं और उन्हीं में से एक हैं आदित्य अशोक (Adithya Ashok) जो कि रहने वाले तो भारत के हैं।

मगर इस समय खेल विरोधी टीम के लिए रहे हैं और इसी बात को लेकर हर कोई काफी ज्यादा हैरान है। तो आइए जान लेते हैं कौन हैं आदित्य अशोक, जो भारत के होकर न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे हैं।

आखिर कौन हैं Adithya Ashok?

Who exactly is Adithya Ashok?
Who exactly is Adithya Ashok?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जैसे ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया और उसकी प्लेइंग इलेवन में लोगों ने आदित्य अशोक (Adithya Ashok) को देखा तो उन्हें पता चला कि वह भारतीय हैं। लेकिन इसके बाद से ही हर कोई हैरान-परेशान है कि आखिर वह न्यूजीलैंड के लिए क्यों खेल रहे हैं। तो बता दें कि वह वैसे तो भारतीय मूल से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन काफी समय से न्यूजीलैंड में रह रहे हैं और अब न्यूजीलैंड के लिए ही खेल रहे हैं।

तमिलनाडु में जन्मे थे आदित्य अशोक

बता दें कि आदित्य अशोक (Adithya Ashok) का जन्म वेल्लोर, तमिलनाडु में हुआ था। उनका जन्म 05 सितंबर, 2002 को हुआ था और वो साल 2023 से ही कीवी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपना प्रोफेसनल क्रिकेट में डेब्यू सल्ल 2021 में ही कर लिया था।

यह भी पढ़ें: ग्रीम स्मिथ ने की बड़ी भविष्यवाणी, इन 2 टीमों को बताया 2026 T20 World Cup कप का फाइनलिस्ट

4 साल की उम्र में छोड़ा भारत

जानकारी के अनुसार दाएं हाथ के लेग स्पिनर आदित्य अशोक (Adithya Ashok) चार साल की उम्र तक तो भारत में ही रहे। मगर उसके बाद वो न्यूजीलैंड चले गए। दरअसल, उनके माता-पिता को न्यूजीलैंड जाना था और उन्हीं के साथ वो भी वहीं शिफ्ट हो गए। आदित्य ऑकलैंड में पले-बड़े और वहीं से क्रिकेट में अपना नाम बनाया वो कीवी टीम के लिए सबसे पहले अंडर-19 में खेलते नजर आए।

उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड टीम की ओर से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद 2021 में उन्होंने ऑकलैंड के लिए अपना टी20 डेब्यू किया। इसके बाद 2022 में उन्होंने लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास में कदम रखा।

अब तक लिए हैं 161 विकेट

बता दें कि आदित्य अशोक (Adithya Ashok) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में दो वनडे मैचों में एक विकेट और एक टी20 मैच में एक विकेट लिया है। लेकिन ओवरऑल 23 फर्स्ट क्लास मैचों की 38 पारियों में उन्होंने 78 विकेट, 39 लिस्ट ए मैचों की 38 पारियों में 52 विकेट और 32 टी20 मैचों की 29 पारियों में 31 विकेट चटका रखे हैं।

FAQs

आदित्य अशोक की उम्र क्या है?

23 साल

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो भारत-न्यूजीलैंड ODI सीरीज में जीत सकते ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ का अवार्ड, इन्ही में वो ख़ास काबिलियत

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!