Leave Rohit-Virat, this Indian player has retired, earns more than Australia Cricket Board, prints 880 crores

विराट कोहली (Virat Kohli): भारत में क्रिकेट का क्रेज बहुत ज्यादा है और यहाँ पर क्रिकेट को धर्म की तरह देखा जाता है. एक बार जो खिलाड़ी भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लेता है वो न सिर्फ भारतीय क्रिकेट में अपना नाम बना लेता है बल्कि वो मोटी रकम भी कमाने में सफल होता है.

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ऐसे है जिनकी नेटवर्थ दुनिया के कई बोर्ड के मुकाबले में ज्यादा है. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा की बात क्या ही करनी उनकी नेटवर्थ के आगे दो तीन क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ कम पड़ जाती है.

धोनी की नेटवर्थ के सामने फीके कई बोर्ड्स की नेटवर्थ

रोहित-विराट को छोड़िये, संन्यास ले चुका ये भारतीय खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से भी ज्यादा करता कमाई, छापता 880 करोड़ 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व और सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी है. धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी की तीनों ख़िताब जिताये है. इसी वजह से वो आज भी भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज करते है, लोग आज भी आईपीएल में धोनी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है. यही कारण है कि उनकी नेटवर्थ भी बहुत अधिक है.

ब्रांड इंडोर्समेंट और इन्वेस्टमेंट नेटवर्थ के मुख्य स्रोत

धोनी के नेटवर्थ में अहम् हिस्सा ब्रांड इंडोर्समेंट, खेती और कई कंपनियों के ब्रांड अम्बेस्डर के साथ उन्होंने कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट कर रखा है जिससे उन्हें अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है. जिसकी वजह से वो इतना ज्यादा पैसा कमाते है.

साथ में ही उनको आईपीएल खेलने के लिए भी सैलरी मिलती है. वो इस बार चेन्नई सुपर किंग्स में बतौर अनकैप्पड प्लेयर के रूप में खेलेंगे जिसमें उनकी सैलरी 4 करोड़ रुपये है. वहीँ अगर मीडिया ख़बरों की मानें, तो उनका फार्म हाउस की कीमत 100 करोड़ के आस पास है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नेटवर्थ धोनी से कम

वहीँ धोनी की कुल नेटवर्थ 110 मिलियन डॉलर यानी 880 करोड़ रूपए है. और उन्होंने पिछले वित्त वर्ष में 38 करोड़ रुपये टैक्स दिया था. धोनी की नेटवर्थ के आगे कई छोटे छोटे बोर्ड खरीदे जा सकते है. वहीँ अगर बड़े बोर्ड्स में बात की जाये तो क्रिकेट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ धोनी की नेटवर्थ से कम है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नेटवर्थ 79 मिलियन डॉलर यानी 658 करोड़ रुपये है.

Also Read: 6,6,6,6,64,4,4,4….. रणजी खेलने पहुंचे केएल राहुल का करिश्मा, अकेले ही गेंदबाजों को थका-थकाकर ठोक डाले 337 रन