IPL: जब से टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई है तब से ही खिलाड़ियों ने देश के लिए खेलने से ज्यादा लीग में खेलने में दिलचस्पी दिखाई है। पिछले कुछ सालों में तो टी20 लीग की भरमार हो गई है। जिसके चलते अब प्लेयर्स के पास ऑप्शन बहुत हो गए है और वो अंतराष्ट्रीय की जगह लीग क्रिकेट खेलना ज्यादा पसंद कर रहे है।
ऐसे ही इस अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ने लीग क्रिकेट को प्राथमिकता देते हुए देश के लिए खेलने से मना कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला और कौन है ये अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जो अपने देश से खेलने से बचना चाहता है।
लिट्टन दास पीएसएल में खेलते हुए आयेंगे नजर
आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास है। बांग्लादेश की टीम को कुछ समय के बाद जिम्बाब्वे का खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए लिट्टन दास ने खेलने से मना कर दिया है और अपने आप को टीम सिलेक्शन के लिए अनुपलब्ध बताया है।
दरअसल जिस समय जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश का दौरा कर रही होगी उस समय लिट्टन दास पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे होंगे, जिसके कारण ही उन्होंने इस सीरीज में खेलने से मना किया है।
कराची किंग्स की टीम से खेलेंगे लिट्टन दास
पाकिस्तान सुपर लीग का ये दसवां सीजन है और लिट्टन दास इसमें कराची किंग्स की टीम से खेलते हुए नजर आयेंगे। पीएसएल के इस सीजन की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और इसका फाइनल 18 मई को खेला जाएगा। लिट्टन इसके पहले आईपीएल में भी खेल चुके है लेकिन इस बार न सिर्फ लिट्टन बल्कि कोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं बिका है। हालांकि लिट्टन दास इसके पहले आईपीएल में खेल चुके है उन्हें केकेआर ने खरीदा था।
20 अप्रैल से शुरू है जिम्बाब्वे के विरुद्ध सीरीज
जिम्बाब्वे की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20–24 अप्रैल के बीच सिलहट में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच 28 अप्रैल–2 मई के बीच चट्टोग्राम में खेला जाएगा। लिट्टन दास को चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के चलते टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
Also Read: ‘छोड़ दो क्रिकेट..’, धोनी की इस हरकत पर भड़के भज्जी, LIVE कमेंट्री में माही को दी ये खास सलाह