Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने बताया, किन 5 बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करने से लगता था डर

Legendary fast bowler Glenn McGrath revealed which 5 batsmen he was afraid to bowl against.

क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान क्रिकेट की दुनिया के उन 5 पांच बल्लेबाजों का नाम बताया, जिनके सामने गेंदबाजी करने में उन्हें भी दिक्कत का सामना करना पड़ता था।

949 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दिग्गज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने अपने करियर के उन पांच सबसे मुश्किल बल्लेबाजों का नाम बताया, जिनके सामने उन्होंने गेंदबाजी की।

Glenn McGrath ने बताया इन 5 बल्लेबाजों का टफ

Glenn McGrath described these 5 batsmen as tough.
Glenn McGrath described these 5 batsmen as tough.

ग्राहम थोर्प (Graham Thorpe)

ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने अपने करियर के टॉप 5 टफेस्ट बैटर्स में पांचवें नंबर पर ग्राहम थोर्प का नाम लिया, जो कि एक इंग्लिश बैटर हैं। ग्राहम थोर्प
ने अपने करियर में ओवरऑल 31 हजार से ज्यादा रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 1235 और वनडे में 245 रन बनाए। मैकग्रा ने बताया की थोर्प काफी जुझारू मानसिकता वाले खिलाड़ी थे, जो आसानी से अपनी विकेट नहीं दिया करते थे।

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)

नंबर चार पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और मिस्टर 360 नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स को चुना। चूंकि एबी को कहीं भी गेंदबाजी करना आसान नहीं था वो हर जगह रन बनाने की काबिलियत रखते थे। एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 3370 रन बनाए, जोकि उनके करियर का किसी भी टीम के खिलाफ बेस्ट रिकॉर्ड है। उन्होंने इस बीच 7 शतक और 23 अर्धशतक भी जड़े।

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण को रखा। चूंकि वीवीएस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी बल्लेबाजी से करीब 1 दशक तक परेशान किया। उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कुल 2434 रन बनाए। वनडे में भी वो पीछे नहीं रहे और 4 शतक व 2 अर्धशतक के साथ 739 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कौन? आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी करते हुए बताया नाम

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने अपने करियर के टॉप 5 टफेस्ट बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा और आखिर रखें भी क्यों न दोनों के बीच कई जबरदस्त मुकाबले जो देखने को मिले है। सचिन में अपने इंटरनेशनल करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 मैचों की 144 पारियों में 6707 रन बनाए, जोकि उन्होंने 49.68 की औसत और 20 शतक व 31 अर्धशतक की मदद से बनाए। इस बीच उनका बेस्ट स्कोर 241* का रहा।

ब्रायन लारा (Brian Lara)

इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा, जो कि अपनी शानदार शैली और रिकॉर्ड तोड़ने वाली स्कोरिंग एबिलिटी की वजह से जाने जाते हैं उन्हें ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने टॉप पर रखा है।

लारा सिर्फ इन्हीं के लिस्ट में नहीं बल्कि ओवरऑल कई गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर मिलेंगे, क्यूंकि वो एक बार मैदान पर आने के बाद जाने का नाम ही नहीं लेते थे। उन्हें आउट कर पाना गेंदबाजों के लिए के उपलब्धि होती थी। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 2856 रन वहीं वनडे में 1858 रन बना रखे हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक जड़ने का कारनामा किया है।

FAQs

ग्लेन मैकग्रा ने कितने विकेट लिए हैं?

949 इंटरनेशनल विकेट

यह भी पढ़ें: ‘वो 2 टीमें 300 बनाएगी…’ रवि शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी 2 टीमें करेंगी 300 रन का स्कोर पार

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!