Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ियों के खेलने के कारण फैंस की इसमें काफी दिलचस्पी रहती है। इस लीग का चौथा सीजन 19 नवंबर से 13 दिसंबर 2025 तक खेला जाना था लेकिन अब इसके कार्यक्रम में बदलाव हो गया है और नई तारीखें सामने आ गई हैं।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का आगामी सीजन सबसे बड़ा होने वाला है, क्योंकि इस बार इसका आयोजन भारत के साथ-साथ इंटरनेशनल को मिलाकर कुल 7 वेन्यू पर होने वाला है।
Legends League Cricket के आगामी सीजन की नई तारीखों का हुआ ऐलान

दिग्गजों के जमावड़े वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2026) का आगामी सीजन अब अगले साल की शुरुआत में खेला जाएगा। नई तारीखों के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 11 जनवरी से होगी और इसका समापन 5 फरवरी को होगा। ऐसे में फैंस को करीब एक महीने तक अपने पसंदीदा दिग्गजों को मैदान पर देखने का मौका मिलेगा।
इस लीग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें देश-विदेश के तमाम दिग्गज एक साथ नजर आते हैं, जो अब इंटरनेशनल लेवल से संन्यास ले चुके हैं और आईपीएल या अन्य फ्रेंचाइजी लीग में भी ज्यादा नजर नहीं आते हैं।
इन सात शहरों में होगा LLC का भव्य आयोजन
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सीजन के लिए चुने गए 7 वेन्यू (Legends League Cricket’s Venue) के नाम भी आयोजकों ने घोषित कर दिए हैं। LLC 2026 के लिए प्रस्तावित मेजबान शहरों में ग्वालियर, उदयपुर, पटना, कोयम्बटूर, अमृतसर-जालंधर क्षेत्र, कोच्चि और वैश्विक दक्षिण एशियाई प्रशंसक समुदायों से जुड़ने के लिए शारजाह/दोहा में एक इंटरनेशनल चरण भी शामिल है। यानी एलएलसी के कुछ मैच भारत के बाहर भी खेले जाएंगे।
हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के आगामी सीजन में कब और कितने मैच किस शहर में खेले जाएंगे। इसकी घोषणा बाद में की जाएगी लेकिन फिलहाल काफी हद तक तस्वीर साफ गई है कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट का जलवा किन शहरों में देखने को मिलेगा।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के आयोजकों ने क्या कहा?
इस लीग के चेयरमैन विवेक खुशालानी ने कहा कि अलग-अलग शहरों में जाकर हम उस विरासत का सम्मान करना चाहते हैं, जहां गहराई से क्रिकेट के लिए पैशन है। विवेक ने कहा,
“एलएलसी हमेशा से क्रिकेट की विरासत और उसके महान खिलाड़ियों का उत्सव मनाने के लिए खड़ा रहा है। ग्वालियर, पटना और कोयंबटूर जैसे शहरों में प्रवेश कर हम उसी भावना का सम्मान कर रहे हैं, जहां क्रिकेट के प्रति दीवानगी बेशुमार है। वहीं अमृतसर–जालंधर क्षेत्र और कोच्चि में खेल आयोजित करके हम उत्तर और दक्षिण भारत के प्रशंसकों से जुड़ाव और गहरा करना चाहते हैं। अंतरराष्ट्रीय चरण से हमारी विदेशों में पहुंच भी बरकरार रहेगी।”
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के को-फाउंडर रमन रहेजा ने भी फैंस की क्रिकेट के प्रति दीवानगी को स्वीकार किया और कहा कि उन्हें दिग्गजों को लाइव खेलते देखने का मौका मिलेगा। रमन ने कहा,
“यह सीजन उन उभरते क्रिकेट केंद्रों के प्रशंसकों के लिए समर्पित है जो वर्षों से दिग्गज खिलाड़ियों को मैदान पर देखने की ख्वाहिश रखते हैं। इन शहरों में क्रिकेट की भावनाएं गहरी हैं और पुरानी यादें मजबूत हैं। सात शहरों में विस्तार करके हम दर्शकों को एक अद्भुत, यात्रा-शैली का क्रिकेट उत्सव देने जा रहे हैं।”
क्यों खास है लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) 2026 सीजन?
- 
यह पहला मौका है जब एलएलसी सात अलग-अलग शहरों में आयोजित होगा।
 - 
छोटे और उभरते शहरों तक क्रिकेट मनोरंजन का विस्तार होगा।
 - 
दर्शकों को अपने शहर में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को लाइव देखने का मौका मिलेगा।
 - 
Sharjah/Doha में अंतरराष्ट्रीय चरण से लीग की वैश्विक पहचान और फैनबेस और मजबूत होगी।
 
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2026 में कई भारतीय दिग्गज खेलते आ सकते हैं नजर
LLC में हमेशा से ही फैंस का रुझान भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के कारण ज्यादा रहा है। इसी वजह से इस लीग की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। इसके पिछले सीजन में अंबाती रायुडू, युसूफ पठान, विनय कुमार, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन, एस श्रीसंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव समेत कई अन्य प्रमुख भारतीय नजर आए थे।
2026 में भी इनमें से कुछ लीग का हिस्सा बन सकते हैं, वहीं कुछ नए नाम भी जुड़ सकते हैं। इसमें आर अश्विन और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों को भी मौका मिल सकता है।