रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 की नीलामी में बेहद ही शानदार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा गया है और इसी वजह से अब यह टीम चैंपियन बनने की प्रबल दावेदारों में से एक है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा अभी तक टीम के कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया गया है और इसी वजह से अब कई खिलाड़ियों के नाम कप्तान के रूप में आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की, मानें तो आगामी सत्र के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कमान अनुभवी इंग्लिश खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है और विराट कोहली सिर्फ उपकप्तान की भूमिका में हो सकते हैं।
RCB का कप्तान हो सकता है ये इंग्लिश खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 की नीलामी में 2 बड़े इंग्लिश बल्लेबाजों को अपने साथ जोड़ा गया है और अब खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा एक खिलाड़ी को टीम की कमान भी सौंपी जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा आगामी सत्र के लिए टीम की कमान अनुभवी सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट करते हुए दिखाई दे सकते हैं। फिल साल्ट ने जोश बटलर की अनुपस्थिति में इंग्लैंड की टीम की कमान भी संभाली है।
विराट कोहली हो सकते हैं उपकप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 के लिए धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को टीम की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है। विराट कोहली लंबे समय अंतराल से टीम के साथ कप्तान के तौर पर जुड़े थे, लेकिन साल 2021 में इन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और टीम के साथ ये खिलाड़ी की हैसियत से जुड़े थे। मगर आईपीएल 2023 में इन्होंने फाफ डु प्लेसिस की अनुपस्थिति में कमान संभाली थी। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, मुख्य कप्तान की गैरहाजिरी में ये दोबारा जिम्मेदारियों का निर्वहन करते दिखाई दे सकते हैं।
IPL 2025 के लिए RCB का फुल स्क्वाड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।
Disclaimer: अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के द्वारा आईपीएल 2025 के लिए कप्तान का ऐलान नहीं किया गया है।