Liam Livingstone
Liam Livingstone

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) मैदान के अंदर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लिविंगस्टन महज कुछ ही ओवरों में मैच के नतीजे को बदलने में सक्षम है और उनके सामने कोई भी गेंदबाज गेंदबाजी करना पसंद नहीं करता है।

लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) इन दिनों सोशल मीडिया पर इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई एक पारी की वजह से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। इस पारी के दौरान इन्होंने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। कुछ लोगों को तो मानना है कि, अगर लिविंगस्टन को कुछ गेंद और खेलने को मिलती तो फिर मैच का नतीजा दूसरी तरफ होता है।

Advertisment
Advertisment

Liam Livingstone ने बनाया पाकिस्तान के गेंदबाजों का भूत

6,6,6,6,6,6,6.... लियाम लिविंगस्टोन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बनाया भर्ता, इतिहास रचते हुए मात्र 42 गेंदों पर ठोक डाला शतक 1

साल 2021 में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी और इस दौरे पर खोली गई T20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) पाकिस्तानी गेंदबाजों के ऊपर काल बनकर टूट पड़े थे। इस मैच में लिविंगस्टन ने सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। मैच में खेलते हुए लिविंगस्टन ने 43 गेदों में 6 चौकों एवं 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने में कड़ा संघर्ष करते हुए दिखाई दी थी।

इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें साल 2021 में नॉटिंघम के मैदान में इंग्लैंड और पाकिस्तान के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला उनके लिए बेहद ही खराब साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों पर छह विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और टीम शुरुआती झटकों से कभी उभर ही नहीं पाई। इंग्लैंड की पूरी टीम 19.02 ओवर में 201 रन बना कर धराशाई हो गई और पाकिस्तान ने इस महत्वपूर्ण मैच को 31 रनों से अपने नाम कर लिया

बेहद ही शानदार है Liam Livingstone का क्रिकेट करियर

अगर बात करें इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) के क्रिकेट करियर की तो इनका कैरियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 50 T20 मैचों की 39 पारियों में 26.29 की औसत और 151.48 की स्ट्राइक रेट से 815 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 29 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान का किया ऐलान, हार्दिक नहीं बल्कि नीता अंबानी ने इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...