आज के समय क्रिकेट का खेल सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग है। एक समय था जब क्रिकेट को कोई भाव तक नहीं देता था। लेकिन आज इसकी फैन फॉलोइंग करोड़ों की है। लोग इसके पीछे पागल हैं। लेकिन एक मैच के दौरान खिलाड़ियों पर जो हमला हुआ, उसे देख सभी लोग हैरान रह गए।
लाइव मैच में हुआ खिलाड़ियों पर हमला
बता दें कि काउंटी क्रिकेट के एक मैच के दौरान अचानक मधुमक्खियां ने खिलाड़ियों पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद सभी खिलाड़ी बिना किसी देरी मैदान पर लेट गए और इसके वजह से काफी देर तक गेम रुक रहा। गनीमत यह रही की मधुमक्खी ने किसी भी खिलाड़ी को काटा नहीं वरना उस खिलाड़ी का खेल पाना काफी मुश्किल हो जाता।
View this post on Instagram
खिलाड़ियों की हो जाती हालत खराब
मधुमक्खी के काटने के तुरंत बाद स्किन में काफी तेज दर्द होता है। साथ ही साथ वहां का पूरा एरिया सूज जाता है और खुजली भी बहुत तेज होती है। अगर किसी को एलर्जी हुई तो उसे सांस लेने में भी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी कई बार कई मैचों के दौरान मधुमक्खियां का मैदान पर हमला हो चुका है और खिलाड़ी ऐसे ही अपने आप को बचाते नजर आए हैं। यही नहीं बल्कि कई मैचों में तो कई अलग-अलग जानवर भी मैदान पर पहुंच गए हैं।
अलग-अलग जानवरों ने भी मारी है मैदान में एंट्री
मालूम हो कि मधुमक्खियां के अलावा क्रिकेट के मैदान पर सांप, कुत्ता और यहां तक की मॉनिटर लिजर्ड भी एंट्री मार चुके हैं। इस दौरान सबसे बड़ी खुशी की बात यही रही है कि कोई भी खिलाड़ी इंजर्ड नहीं हुआ है। लेकिन इन सभी चीजों की वजह से मैच काफी समय के लिए रुका जरूर है।
We had an uninvited guest on the field today 🦎😄#SonySportsNetwork #SLvAFG pic.twitter.com/1LvDkLmXij
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) February 3, 2024
Snake stops play for sometime in Lanka Premier League. pic.twitter.com/wHCnSDcbYL
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2023