Cheteshwar Pujara

टीम इंडिया में हर खिलाड़ी जगह नहीं बना पता है. वहीं जो खिलाड़ी एक बार जगह बना लेता है वो ज़रूरी नहीं की हर बार टीम के साथ रहे. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अभी तक टीम इंडिया में अपनी जगह तलाश रहे हैं. इन खिलाड़ियों को अब तक टीम इंडिया में सही से जगह नहीं मिल पायी है. आज हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसने टेस्ट में तो खूब धमाल मचा रखा है लेकिन हैरत की बात ये है कि लिमिटेड ओवर्स में ये खिलाड़ी अभी तक अपनी जगह तलाश रहा है. इस खिलाड़ी के फैंस का कहना है की अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब ये खिलाड़ी चितेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की तरह बन जायेगा.

सरफ़राज़ ने टेस्ट में किया डेब्यू

Cheteshwar Pujara

आज हम जिस खिलड़ी की बात कर रहे हैं उसने टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तो अपना लोहा मनवा लिया लेकिन इस खिलाड़ी के तन पर अभी तक टीम इंडिया का रंग नहीं चढ़ा है. दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान की. सरफ़राज़ ने टेस्ट क्रिकेट में तो डेब्यू कर लिया लेकिन ये खिलाड़ी एकदिवसीये और टी20 मुक़ाबलों में अब तक अपनी जगह तलाश कर रहा है. टेस्ट क्रिकेट में भी सरफ़राज़ खान ने पिछले साल ही डेब्यू किया है. इंग्लैंड के खिलाफ सरफ़राज़ ने डेब्यू किया था.

Cheteshwar Pujara से हो रही तुलना

वहीं अब आपको बताते हैं की इस खिलाड़ी की तुलना चेतेश्वर पुजारा से क्यों हो रही है. दरअसल चेतेश्वर पुरजा ने भारत के लिए अपने करियर में ज़्यादातर टेस्ट मुक़ाबले ही खेले हैं. पुजारा ने टीम इंडिया के लिए एकदिवसीये फॉर्मेट में केवल 5 मुक़ाबले ही खेले हैं, इसमें भी पुजारा का एवरेज 10.20 का रहा था. वहीं पुजारा ने अपने करियर में एक भी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले नहीं खेले हैं. है, हलाकि पुजारा ने आईपीएल के मुक़ाबले खेले हैं जिसमें उनका एवरेज 20.52 का रहा है.

सरफ़राज़ के आंकड़ों में है दम

वहीं सरफ़राज़ ने भी अभी तक टीम इंडिया में लिमिटेड ओवर्स मुक़ाबलों में डेब्यू नहीं किया है. अगर हम सरफ़राज़ के आंकड़ों को देखें तो सरफ़राज़ ने टीम इंडिया के लिए कुल 6 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 37.10 की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 371 रन बनाये हैं. वहीं सरफ़राज़ ने इस दौरान 150 रनों की पारी भी खेली है. इसके साथ ही सरफ़राज़ ने आईपीएल के मुक़ाबले भी खेले हैं. सरफ़राज़ ने 50 मुक़ाबले खेलते हुए 22.50 की एवरेज से रन बटोरे हैं.

ये भी पढ़ें : ‘बाबर के आगे विराट ज़ीरो है..’, पूर्व पाक क्रिकेटर के नापाक बोल, सरेआम कोहली का उड़ाया मजाक