Unmukt Chand
Unmukt Chand

जब उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने साल 2012 में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप जिताया तब सभी समर्थक यह कह रहे थे कि, अब भारतीय टीम में इनकी जल्द से जल्द एंट्री होगी। लेकिन लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में फ्लॉप होने के बाद इन्हें डोमेस्टिक टीम से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया था। जब इन्हें पूरी तरह से भारतीय क्रिकेट से बाहर कर दिया गया तो इन्होंने अमेरिका का रुख किया और ये अमेरिका में क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं। अब उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह ही एक और भारतीय खिलाड़ी ने अमेरिका का रुख किया है और ये वहां के फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे।

Unmukt Chand की तरह इस खिलाड़ी ने भी किया अमेरिका का रुख

Agni Chopra
Agni Chopra

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) इस समय अमेरिका के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। अब उन्हीं की तरह ही एक और खिलाड़ी ने भी अमेरिका से खेलने का फैसला किया है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में लगातार पिछले कुछ सालों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा हैं। अग्नि चोपड़ा ने अमेरिका में खेली जाने वाली फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने का फैसला किया है। अब ये भारतीय क्रिकेट में कभी दिखाई नहीं देंगे और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद मायूस हो गए हैं।

इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे अग्नि चोपड़ा

पूर्व भारतीय खिलाड़ी अग्नि चोपड़ा ने अब अमेरिका के लिए खेलने का फैसला किया है। ये मेजर लीग क्रिकेट में एमआई केपटाउन के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। एमआई केपटाउन ने इन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए इनके साथ 50 हजार डॉलर का करार किया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, अग्नि चोपड़ा का जन्म अमेरिका के मिशिगन प्रांत में हुआ था और इसी वजह से इन्हें अमेरिका की नागरिकता मिली है। ये घरेलू क्रिकेट में मिजोरम की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे थे और इस दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इन्होंने 94.94 की औसत से 1804 रन बनाए थे।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6….. मात्र 27 गेंद पर इस भारतीय मूल के बल्लेबाज ने ठोका टी20 इंटरनेशनल शतक, जड़े कुल 18 छक्के

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...