Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम एक महीने बाद दुबई के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है, जोकि टीम में होने के बाद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलना का मौका नहीं मिलेगा। इससे पहले भी उन्हें वेस्टइंडीज ले जाया गया था लेकिन वहां भी उन्हें खेलना का मौका नहीं मिला था।
Champions Trophy में नहीं मिलेगा खेलना का मौका
बता दें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को अब पूरे जोरो-शोरो से तैयारियों में लगी है। लेकिन इस टूर्नामेंट में टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले से मौजूद हैं। उनकी उपस्थिती में यशस्वी को मौका नहीं दिया जाएगा। इससे पहले भी यशस्वी के साथ ऐसा हो चुका है।
वेस्टइंडीज में भी सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह गए थे।
बता दें युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज ले जाया गया था। इस टूर्नामेंट में जायसवाल को बतौर रिजर्व प्लेयर वेस्टइंडीज ले जाया गया थे। लेकिन उसमें उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था, इस बार भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। शुभमन और रोहित के आगे जायसवाल को मौका मिलना मुश्किल है।
जायसवाल का शानदार फॉर्म
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल मौजूदा समय में बहुत शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जायसवाल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस BGT सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के लिए रन बनाए। जायसवाल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजों को बहुत परेशान किया था। जायसवाल ने इस सीरीज में 43.44 की औसत से 391 रन बनाए हैं। जायसवाल ने टेस्ट टीम में अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। अब वह बहुत जल्द वनडे फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन के आधार पर जगह पक्की कर लेंगे।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड क्रिकेट का हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, नाइजीरिया की टीम ने न्यूजीलैंड को 2 रन से हराया