जय शाह (Jay Shah): भारतीय टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे का दौरा का किया और इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गयी और इस श्रृंखला में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की. इस दौरे पर टीम इंडिया में उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया था, जिन्होंने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
ऐसे में कुछ प्लेयर्स ने अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया लेकिन कुछ इसमें विफल रहे और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. इसी कड़ी में अब उन खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह कभी भी मौका नहीं देंगे।
इस खिलाड़ी को Jay Shah अब नहीं देंगे मौका
दरअसल, आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को इस दौरे पर जगह मिली थी और एक युवा टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था. इसी कड़ी में अभिषेक शर्मा, रियान पराग (Riyan Parag) और तुषार देशपांडे जैसे युवाओं को अपना डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन इसमें से अभिषेक ही रहे जिन्होंने एक शतक लगाया और अच्छा प्रदर्शन किया.
आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज रियान पराग इस दौरे पर अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं रहे और उन्हें तीन मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके और अब उन्हें शायद ही आने वाले समय में मौका मिल सके.
जिम्बाब्वे के खिलाफ Riyan Parag का प्रदर्शन
जिम्बाब्वे के खिलाफ पराग अपना डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन वे अच्छा खेल नहीं दिखा सके. हालाँकि, उन्हें सभी मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन तीन मैचों में वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.
रियान ने इन तीन मैचों में 12 की औसत और 88 की खराब औसत के साथ मात्र 24 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 22 रन रहा है. उनके इस तरह के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आगे मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि आने वाले समय में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होनी है.
भारत ने 4-1 से सीरीज की अपने नाम
जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया को पहले मैच में एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि टीम 116 रनो के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी थी. हालाँकि, इसके बाद मेन इन ब्लू ने जबरदस्त वापसी की और अगले चरों मैचों में जीत हासिल कर श्रृंखला को 4-1 से अपने नाम कर लिया.