लियोनेल आंद्रेस मेसी (Lionel Andrés Messi) उर्फ़ लियोनेल मेसी (Lionel Messi), जो कि ऑल टाइम ग्रेटेस्ट फुटबॉलर्स में शुमार हैं हमें इस साल के अंत में क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं। लियोनेल मेस्सी यह मैच किसी ऐसे वैसे खिलाड़ी के साथ नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के लीजेंड्स में शुमार महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के संग खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए इस मैच से जुड़ी सभी बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट खेलते दिख सकते हैं Lionel Messi
38 साल के लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) इस साल दिसंबर के महीने में भारत के आईकॉनिक स्टेडियम वानखेड़े में क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं। दरअसल, द इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक मेस्सी इस साल भारत का दौरा करने वाले हैं और इस दौरे के दौरान वह 14 दिसंबर को 7-ए-साइड क्रिकेट मैच खेल सकते हैं।
ज्ञात हो कि दिसंबर में भारत दौरे पर उनका यह आयोजन वानखेड़े स्टेडियम, ईडन गार्डन और ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होगा। फुटबॉल की वर्कशॉप पूरी करने के बाद मेस्सी (Lionel Messi) भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली के संग क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं।
7-7 खिलाड़ियों वाला हो सकता है मैच
जानकारी के मुताबिक दिसंबर में होने जा रहे इस मैच के लिए दोनों टीमों में 7-7 खिलाड़ी दिखाई दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसमें एमएस धोनी, विराट कोहली के साथ ही साथ हमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और दुनिया के सबसे बड़े पावर हिटर रोहित शर्मा भी दिखाई दे सकते हैं। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कराए जाने की प्लेइंग चल रही है। इस आयोजन को Goat कप कहा जाएगा।
यह भी पढ़ें: IPL में हुए फ्लॉप, अब DPL 2025 में मिल रहा है कमबैक का मौका , ये 3 खिलाड़ी फिर से चमकने को तैयार
दूसरी बार इंडिया आ रहे हैं मेस्सी
अर्जेंटीना स्टार लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) का यह दूसरा भारत द्वारा होने वाला है। पहली बार वह साल 2011 में भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेला था। इस बार उनके भारत दौरे पर 13 से 15 दिसंबर तक मुंबई, नई दिल्ली और कोलकाता में रुकने की उम्मीद जताई जा रही है।
हालांकि अभी मेस्सी और भारतीय क्रिकेटर्स के बीच होने वाला मैच एक सपने जैसा लग रहा है। लेकिन सभी उम्मीद करेंगे कि यह सपना हकीकत में बदले और हमें स्पोर्टिंग लीजेंड्स एक साथ खेलते नजर आएं।
लियोनेल मेस्सी के आंकड़े हैं सबसे खास
बताते चलें कि 38 साल के लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) फुटबॉल इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं। उनके नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने सबसे ज़्यादा 8 बार बैलन डी’ओर पुरस्कार जितने का रिकॉर्ड बना रखा है। वह किसी एक क्लब के लिए सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने बार्सिलोना के लिए 672 गोल किए हैं।
ला लीगा में उन्हीं के नाम सबसे ज़्यादा गोल (474) का रिकॉर्ड है। इसके अलावा ला लीगा में सबसे ज़्यादा असिस्ट (192) भी उन्हीं के नाम है। वह दो वर्ल्ड कप गोल्डन बॉल जीतने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी भी हैं।