KKR: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि टेस्ट सीरीज का आखिरी और दूसरा मुकाबला कानपुर के मैदान पर खेला जाना है। बता दें कि, टेस्ट सीरीज के बाद इंडिया और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
जिसके लिए इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, आईपीएल 2024 (IPL 2024) की चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों को इस टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। वहीं, सीएसके (CSK) टीम के खिलाड़ियों को नज़रअंदाज किया जा सकता है।
KKR के खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) टीम के कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। क्योंकि, हेड कोच गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता टीम के मेंटोर थे।
जिसके चलते टीम इंडिया में केकेआर टीम के कई खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हर्षित राणा, रिंकू सिंह, वेंकेटेश अय्यर, वैभव अरोरा और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था।
मुंबई इंडियंस के भी 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
मुंबई इंडियंस टीम का आईपीएल 2024 में भले ही प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम म में मुंबई के 4 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जिसमें ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल हो सकता है।
CSK के किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिल सकता है मौका
बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी खिलाड़ी को बांग्लादेश सीरीज में मौका नहीं मिल सकता है। क्योंकि, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सीएसके टीम के शिवम दुबे को मौका मिला था। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में सीएसके टीम के किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिल सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह, वेंकेटेश अय्यर, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।