Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2026 से पहले सभी रिटेन किये जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने, सूची में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल

List of all retained players before IPL 2026 revealed, Rishabh Pant's name also included in the list

IPL 2026: डीपीएल यानी दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की धुआंधार वापसी होने को तैयार है। और इस बात का अंदाज़ा इससे लगाया गया है क्यूंकि मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइज़ियों ने बड़े बड़े खुलासे किये है। दरअसल, दिल्ली प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन, मेंस क्रिकेट 6 जुलाई और विमेंस क्रिकेट 7 जुलाई को आयोजन होगा, जहां सभी टीमें अपने-अपने स्क्वॉड को मजबूत करने मैदान में उतरने वाली है।

आपको बता दे इस बार डीपीएल में एक नया नियम लाया गया है, जिसके तहत सभी 8 फ्रेंचाइजियों को ऑक्शन से पहले एक-एक खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति दी गई है। दरअसल, यह नियम दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने लागू किया है ताकि टीमों को अपनी कोर ताकत बरकरार रखने का मौका मिल सके।

2 और नई फ्रेंचाइजी होगी शामिल 

IPL 2026 से पहले सभी रिटेन किये जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने, सूची में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल 1

वहीं इस साल फ्रेंचाइजी की लिस्ट 6 से बढ़कर 8 हो गयी है। बता दे पिछले साल डीपीएल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, पुरानी दिल्ली-6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और वेस्ट दिल्ली लायंस टीमें खेल रही थी। लेकिन इस साल जो नई फ्रेंचाइजी जुड़ी है उनके नाम है ‘आउटर दिल्ली वॉरियर्स’ और ‘न्यू दिल्ली टाइगर्स’ .    

2 टीमों ने ऑक्शन से पहले ही चौंकाने वाले रिटेंशन कर दिए हैं

आपको बता दे पुरानी दिल्ली 6 ने एक बार फिर ऋषभ पंत को अपनी टीम में बनाए रखा है। पंत ना सिर्फ इस लीग का चेहरा है, बल्कि पहले सीज़न में टीम के कप्तान भी थे। पंत को रिटेन करना मानो यह दिखा रहा है कि टीम फिर से खिताब की दौड़ में सबसे आगे रहना चाहती है। 

इसके अलावा आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने जिस खिलाड़ी को रिटेन किया है, वह हैं प्रियांश आर्य, जिन्होंने पिछले सीज़न में सभी का दिल जीत लिया था और फिर IPL 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया। 

वहीं, न्यू दिल्ली टाइगर्स ने हिम्मत सिंह को अपने साथ जोड़ा है, जो DPL 2024 में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के कप्तान थे और टीम को चैंपियन भी बनाया था। इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने हर्षित राणा को रिटेन किया है। 

वहीं साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने आयुष बडोनी, ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने अनुज रावत, वेस्ट दिल्ली लायंस आयुष दोसेजा और सेंट्रल दिल्ली किंग्स में जोंटी सिंधु को रिटेन कर डीपीएल में तहलका मचा दिया है। 

DPL 2025 की ऑक्शन में खिलाड़ियों से जुड़ी कैटेगरी

दरअसल, दिल्ली प्रीमियर लीग ऑक्शन में खिलाड़ियों को चार केटगरी में बांटा गया है। 

मार्की सेट: 19 खिलाड़ी (मतलब की भारत के लिए या आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ी शामिल होंगे।)

कैटेगरी ए: 35 खिलाड़ी (जैसे की पूर्व आईपीएल प्लेयर और डीडीसीए के फर्स्ट क्लास खिलाड़ी शामिल होंगे।)

कैटेगरी बी: 105 खिलाड़ी (मतलब डीडीसीए के अंडर 23, 19 और 16 के प्लेयर मौजूद रहेंगे।)

कैटेगरी सी: 361 (जैसे की क्षेत्रीय टी20 लीग के खिलाड़ी रहेंगे)

इस बार का सीज़न और भी ज़्यादा रोमांच से भरा होने वाला है। अब सभी की निगाहें ऑक्शन पर टिकी हैं — कौन किसे खरीदेगा, कौन किस टीम का हिस्सा बनेगा, और कौन बनेगा DPL 2025 का सबसे बड़ा सितारा?

Also Read: इस भारतीय खिलाड़ी ने खेल लिया एजबेस्टन में अपना अंतिम टेस्ट, अब कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!