बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की संभावित 15 खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने, इन्ही खिलाड़ियों को चुनेंगे अगरकर-गंभीर 1

बांग्लादेश: बांग्लादेश की क्रिकेट टीम इसी महीने भारत दौरे पर आने वाली है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. ऐसे में टीम इंडिया एक मजबूत टीम के साथ इस सीरीज में उतरना चाहेगी.

WTC के लिहाज से ये सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत ही अहम होने वाली है क्योंकि अगर भारत को फाइनल में अपनी जगह बनानी है, तो उन्हें इस सीरीज में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. इसी वजह से हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पहले से ही इसकी तैयारी कर रहे होंगे.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते हैं विराट और पंत

दरअसल, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. ऐसे में वे भी इसी सीरीज के जरिए वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

अगर पंत की बात करें तो वे कार दुर्घटना की वजह से लगभग डेढ़ सालों तक क्रिकेट से दूर रहे थे. हालाँकि, इस दौरान उन्होनें आईपीएल और टी-20 विश्व कप भी खेला लेकिन चोट के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में नजर आने वाले हैं. पंत ही इस श्रृंखला में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.

रोहित शर्मा होंगे टीम के कप्तान

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की संभावित 15 खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने, इन्ही खिलाड़ियों को चुनेंगे अगरकर-गंभीर 2

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आ सकते हैं. रोहित ने भले ही टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन वे वनडे और टेस्ट में अभी भी कप्तानी करते हुए दिखाई देते हैं और ऐसे में वे बांग्लादेश के खिलाफ भी कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में रोहित के साथ उनके जोड़ीदार के रूप में युवा बल्लेबाज यश्सवी जायसवाल पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं. यश्सवी ने पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें इस बार भी मौका मिल सकता है.

मध्य क्रम में विराट के अलावा श्रेयस अय्यर भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, जबकि दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. अगर गेंदबाजी की बात करें तो इसमें स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यश्सवी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4… रणजी में अर्जुन तेंदुलकर ने हिलाई दुनिया, तूफानी बल्लेबाजी कर 207 गेंदों पर ठोक डाले इतने रन