Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इन 2 स्टार खिलाड़ियों के लिए लॉकडाउन साबित हुआ मनहूस, पूरे 5 साल भी नहीं टिकी शादी, रातोंरात हुआ तलाक

Lockdown

लॉकडाउन का वक्त हर किसी के लिए मुश्किल का समय था। लेकिन ये समय दो खिलाड़ियों के लिए सबसे मनहूस साबित हुआ। लॉकडाउन में इन दो खिलाड़ियों ने बहुत कुछ खोया। शादी के बंधन में तो ये बांध गए थे लेकिन शायद इन्हें ये नहीं पता था की ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है। इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ जो शायद कोई भी अपनी ज़िंदगी में नहीं चाहेगा। आखिर कौन है वो दो खिलाड़ी जिसके लिए लॉकडाउन मनहूस साबित हुआ आइए जानते हैं इस लेख में।

हार्दिक और चहल का हुआ तलाक

Lockdown

क्रिकेट के दो महारती ने लॉकडाउन में पाया तो बहुत कुछ लेकिन ये उनके लिए सबसे काल का समय बन गया। हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के हैं। हम बात कर रहे हैं भारत के धाकड़ ऑल राउंडर हार्दिक पाण्ड्य और फिरकी गेंदबाज यूज़वेन्द्र चहल की। हाल ही में दोनों खिलाड़ियों का डिवोर्स हुआ है लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का मनहूस पल लॉकडाउन से ही शुरू हो गया था और अब इन दोनों खिलाड़ी अकेले ज़िंदगी गुजार रहे हैं।

नताशा से कैसे मिले थे हार्दिक?

अगर पहले हम बात हार्दिक की करे तो हार्दिक और नताशा की मुलाकात भले ही कोरोना से पहले हुई हो लेकिन शादी और प्यार कोरोना के समय पर ही परवान चड़ा था। हार्दिक और नताशा साल 2018 में एक नाइट क्लब में मिले थे। तब नताशा ने हार्दिक को अपना दोस्त कह कर बुलाया था। उसके बाद हार्दिक की बर्थ डे पार्टी पर भी नताशा दिखीं थी। दिसम्बर 2019 जब कोविड की शुरुआत हुई थी तब हार्दिक ने नताशा को प्रपोज किया था। कोरोना के समय 2020 में दोनों ने शादी राचाई थी। वहीं अब नताशा और हार्दिक अलग हो गए हैं ऐसे में लॉकडाउन का समय हार्दिक के लिए अच्छा नहीं था।

लॉकडाउन में धानश्री से मिले थे चहल

वहीं अब बात कर लेते हैं चहल की। यूज़वेन्द्र चहल और धानश्री कोरोना के समय ही मिले थे। दरअसल जब कोरोना के समय चहल को डांस सीखने का शौक चढ़ा तब चहल ने धानश्री को डांस सीखने के लिए अप्रोच किया था। चहल ने धानश्री को सोशल मीडिया के जरिए ढूंढा था। वहीं डांस सीखने के दौरान ही दोनों एक दूसरे के करीब आये और दो महीने के अंदर ही दोनों ने शादी कर ली थी। चहल और धानश्री ने दिसम्बर 2020 में गुरुगराम में शादी की थी। वहीं अब दोनों ही एक दूसरे से अलग हो गए हैं। दोनों का ही तलाक हो गया है।

ये भी पढ़ें : फल वाले के बेटे पर अचनाक टूटा मुसीबतों का पहाड़, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर करेगी BCCI

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!