लॉंगेस्ट कैरियर्स इन इंटरनेशनल क्रिकेट (Longest careers in international cricket): क्रिकेट का खेल दुनिया भर में खेला जाता है और इस खेल का जन्मदाता इंग्लैंड है। जब अंग्रेजी हुकूमत दुनिया के हर एक कोने में राज कर रही थी तो उस वक्त यह खेल उन देशों में पहुंचा। क्रिकेट के खेल में कई बड़े खिलाड़ी हुए हैं और इन खिलाड़ियों ने कई सालों तक क्रिकेट के खेल में अपना एकतरफा राज किया है।
कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 20-25 सालों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा लिया है और बेहतरीन खेल दिखाया है। एक खिलाड़ी तो ऐसा है जिसने 31 सालों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार हिस्सा लिया है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर बहुत लंबा है।
इन खिलाड़ियों का रहा करियर सबसे लंबा (Longest careers in international cricket)

विलफ्रेड रोड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विलफ़्रेड रोड्स का क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा करियर (Longest careers in international cricket) है। इन्होंने 1 जून 1899 के दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और इन्होंने अपने करियर का आखिरी मुकाबला 12 अप्रैल 1930 को खेला था। अगर देखा जाए तो इनका करियार 30 साल 315 दिनों तक रहा। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में कुल 58 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 30.19 की औसत से 2325 रन बनाए हैं। इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 127 विकेट अपने नाम किए हैं।
ब्रायन क्लोज
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन क्लोज का अंतर्राष्ट्रीय करियर भी बेहद ही लंबा रहा है। इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण 23 जुलाई 1949 को किया था और करियर का आखिरी मुकाबला इन्होंने 13 जुलाई 1976 को खेला था। इनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर 26 साल 356 दिनों का रहा। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 22 मैचों कि 37 पारियों में 25.34 की औसत से 887 रन बनाए हैं। इन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं 3 ओडीआई मैचों में इन्होंने 49 रन बनाए हैं। गेंदबाजी करते हुए इन्होंने टेस्ट में 18 विकेट अपने नाम किए हैं।
फ्रैंक वुली
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी फ्रैंक वुली का भी अंतर्राष्ट्रीय करियर बेहद ही लंबा रहा है। इनका करियर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का तीसरा सबसे लंबा कार्यकाल रहा है। इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पदार्पण 9 अगस्त 1909 को किया था और इन्होंने अपने करियर का आखिरी मुकाबला 22 अगस्त 1934 को खेला था। इनका कार्यकाल 25 साल 13 दिन लंबा रहा है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 64 मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 36.07 की औसत से 3283 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 23 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं बॉलिंग करते हुए इन्होंने 83 विकेट अपने नाम किए हैं।
जॉर्ज हेडली
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जॉर्ज हेडली का भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर बेहद ही लंबा रहा है। इनका कार्यकाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का चौथा बड़ा कार्यकाल (Longest careers in international cricket) है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 11 जनवरी 1930 को की थी और इनका इन्होंने आखिरी मुकाबला 21 जनवरी 1954 को खेला था। इस हिसाब से देखा जाए तो इनका करियर 24 साल 10 दिनों का रहा। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 22 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में 60.83 की औसत से 2190 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
सचिन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का कार्यकाल भी लंबा रहा है और इस क्रम में ये पांचवें नंबर पर हैं। इन्होंने अपने करियर का आगाज 15 नवंबर 1989 को किया था और इन्होंने करियर का आखिरी मुकाबला 16 नवंबर 2013 को खेला था। इनका करियर 24 साल 1 दिन लंबा रहा है।
इनके प्रदर्शन कि बात करें तो इन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 51 शतकीय और 68 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 49 शतकीय और 96 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। जबकि इकलौते टी20आई मैच में इन्होंने 10 रन बनाए थे। गेंदबाजी करते हुए टेस्ट में इन्होंने 46 विकेट लिए हैं ओडीआई में इनके नाम 154 विकेट हैं और टी20आई में इन्होंने एक विकेट लिया है।
जॉन ट्रेकोस
दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक जॉन ट्रेकोस का कार्यकाल भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का छठा सबसे बड़ा करियर है। इनके कार्यकाल की बात करें तो इन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट में अपना पदार्पण 5 फरवरी 1970 को किया था और आखिरी मुकाबला इन्होंने 25 मार्च 1993 को खेला था। इनका करियर 23 साल 48 दिन लंबा था। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 42.78 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए हैं। ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 27 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं।
जैक हॉब्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक सर जैक हॉब्स की गिनती बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक जनवरी 1908 को की थी और आखिरी मुकाबला इन्होंने 22 अगस्त 1930 को खेला था। इस तरह से देखा जाए तो इनका कार्यकाल 22 साल 233 दिन लंबा था। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 61 मैचों की 102 पारियों में 56.94 की औसत से 5410 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 15 शतकीय और 28 अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं। वहीं बॉलिंग करते हुए इन्होंने एक विकेट अपने नाम किया है।
कॉलिन्स ओबुया
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक कॉलिन्स ओबुया का क्रिकेट करियर भी बेहद ही लंबा रहा है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 15 अगस्त 2001 को की थी और इन्होंने आखिरी मुकाबला 23 मार्च 2024 को खेला था। इनका क्रिकेट करियर 22 साल 56 दिन लंबा था। इनके इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन की बाट करें तो इन्होंने 104 ओडीआई मैचों में 2044 रन बनाए हैं। वहीं टी20आई में इन्होंने 75 मैचों की 70 पारियों में 1742 रन बनाए हैं। बॉलिंग करते हुए ओडीआई में इन्होंने 35 और टी20आई में इन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए हैं।
जॉर्ज गन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक जॉर्ज गन का क्रिकेट करियर भी बेहद ही लंबा रहा है। इन्होंने अपने करियर का आगाज 13 दिसंबर 1907 को किया था और आखिरी मुकाबला इन्होंने 12 अप्रैल 1930 को खेला था। इनके करियर की बात करें तो इन्होंने 22 साल 120 दिनों तक क्रिकेट खेला। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 15 टेस्ट मैचों की 29 पारियों में 40.00 की औसत से 1120 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
क्रिस गेल
दिग्गज कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर भी बेहद ही लंबा रहा है। इन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट में अपना डेब्यू 11 सितंबर 1999 को किया था और आखिरी मैच इन्होंने 6 नवंबर 2021 को खेला था। इनके करियर की बात करें तो इनका करियर 22 साल 56 दिन लंबा रहा। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 7214 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने 301 मैचों में 10480 रन बनाए हैं। टी20आई में इन्होंने 79 मैचों में 1899 रन बनाए हैं। टेस्ट में इन्होंने 73, ओडीआई में 167 और टी20आई में इन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए हैं।
FAQs
सचिन तेंदुलकर ने किस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था?
क्रिस गेल ने इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू कब किया था?
इसे भी पढ़ें – आगामी World Cup के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान, RCB-DC से चुने गए सबसे ज्यादा खिलाड़ी, तो MI कैप्टन को मिली कमान