Ayush Badoni: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में हमेशा खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिलता है। हर एक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में जी-जान लगाकर खेलते दिखाई देते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच जारी मैच में भी खिलाड़ियों का कुछ ऐसा ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।
इस मैच में आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने एक ऐसा कैच पकड़ा है, जिसे आईपीएल इतिहास के सबसे बेस्ट कैच में शामिल किया जा सकता है।
Ayush Badoni और रवि बिश्नोई ने पकड़ा ऐतिहासिक कैच
लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच जारी मैच के 11वें ओवर में दिग्वेश सिंह राठी की गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने एक बेहतरीन शॉट मारा, जो कि ऑलमोस्ट बाउंड्री लाइन के पर जाने वाला था।
लेकिन अंतिम मौके पर आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने गेंद को पकड़ के सीमा रेखा के अंदर फेंक दिया, जिसके बाद रवि बिश्नोई ने डाइव मारते हुए एक गजब का कैच पकड़ प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन पहुंचा दिया। आयुष की बिजली की रफ्तार और अंत में रवि बिश्नोई का सहयोग कमाल का रहा।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 1, 2025
प्रभसिमरन सिंह ने बनाए 69 रन
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की ओर से उनके ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 202 का रहा, जो कि काबिले तारीफ है।
मालूम हो की प्रभसिमरन सिंह आईपीएल 2025 के पहले मैच में फ्लॉप रहे थे। उन्होंने पहले मैच में सिर्फ पांच रन बनाए थे। इस वजह से इस मैच में उनकी इस पारी की काफी तारीफ़ हो रही है।
पंजाब किंग्स की टीम ने दर्ज की जीत
बता दें कि इस मुकाबले को पंजाब किंग्स की टीम ने 8 विकटों से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 171-7 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने 16.2 ओवर्स में 177-2 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।