Looking at the 15-member team of the Champions Trophy, these 5 big decisions of the selectors are beyond comprehension.

चैंपियंस ट्रॉफी: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।

लेकिन मुख्य चयनकर्ताओं ने अपने फैसले से सभी को हैरान किया है। क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को देखते हुए चयनकर्ताओं के 5 फैसले सभी फैंस के समझ से परे हैं। तो चलिए जानतें कि, वह कौन से 5 फैसले हैं।

चयनकर्ताओं के यह 5 फैसलें समझ से परे हैं!

चैंपियंस ट्रॉफी की 15 सदस्यीय टीम देखते हुए समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 5 बड़े फैसले 1

1. शुभमन गिल को मिली उपकप्तान

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल अभी बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहें हैं। लेकिन उनका वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह मिली है। हालांकि, गिल को चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर उपकप्तान चुना गया है। जो की यह फैसला सभी फैंस के समझ से परे हैं। क्योंकि, गिल को उपकप्तान बनाना किसी भी तरह से ठीक नहीं लग रहा है।

2. अब जायसवाल को नहीं मिल पाएगा मौका

शानदार फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिला है। लेकिन अब शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। जिसके चलते जायसवाल की प्लेइंग 11 में जगह नहीं बन रही है। जिसके चलते अब जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है।

3. संजू सैमसन को मौका नहीं

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन इसके बाद भी संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया है। सैमसन अभी बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहें हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें एक बार फिर नज़रअंदाज किया गया है। जिसके चलते चयनकर्ताओं के यह फैसले सभी के समझ से परे हैं।

4. मोहम्मद सिराज को मौका नहीं

टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं दिया गया है। सिराज अभी मेंस ODI गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 8 पर हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। सिराज का वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन शानदार रहा था।

5. नितीश रेड्डी को नहीं मिली जगह

टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से शानदार रहा है। जिसके बाद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिली है। जिसके चलते अब कुछ फैंस का मानना है कि, चयनकर्ताओं ने नितीश को शामिल नहीं करके बड़ी गलती की है। क्योंकि, टीम इंडिया के स्क्वाड में 3 स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर केवल 1 है।

Also Read: `6,6,6,6..’, रणजी ट्रॉफी में ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल, गेंदबाजों की आई शामत, टेस्ट में टी20 के अंदाज में बनाया था तिहरा शतक