Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6,6….. भगवान राम के भक्त लिट्टन दास ने रचा कीर्तिमान! 274 रन की ऐतिहासिक पारी से मचाया कोहराम

Litton Das

Litton Das: बांग्लादेश की टीम मौजूदा समय में यूएई के साथ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसमें बांग्लादेश टीम की अगुवाई विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने पहले मैच में 27 रनों से जीत दर्ज कर ली है। इतना ही नहीं लिट्टन दास (Litton Das) को ही अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम की जिम्मेदारी सौंप  दी गई है।

हालांकि हम इस सीरीज की नहीं बल्कि भगवान राम के भक्त लिट्टन दास (Litton Das) की एक ऐसी पारी के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने इतिहास रचते हुए 274 रन बना डाले थे। इस ऐतिहासिक पारी ने दुनिया भर को हैरानी में डाल दिया था। तो आईए जानते हैं इस पारी के बारे में-

Litton Das खेली 274 रनों की ऐतिहासिक पारी

Litton Das

बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास (Litton Das) ने अपने करियर में  कई बड़ी और महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। जिसमें उन्होंने टीम को जीत दिलाई है। लेकिन एक पारी ऐसी है जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो। 

दरअसल  हम साल 2018 में खेले गए एक बांग्लादेश क्रिकेट लीग के एक मैच की बात कर रहे हैं। जिसमें लिट्टन दास (Litton Das) ने इस्ट जोन के लिए खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था। उस मैच में उन्होंने 293 गेंदों का सामना करते हुए 35 चौके और 2 छक्के की मदद से 274 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस शानदार पारी के बाद लिट्टन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।

6,6,6,6,6,6,6,6….. भगवान राम के भक्त लिट्टन दास ने रचा कीर्तिमान! 274 रन की ऐतिहासिक पारी से मचाया कोहराम 1

2 बल्लेबाजों ने जड़ा दोहरा शतक 

सेंट्रल जोन बनाम इस्ट जोन के बीच हुए मुकाबले में एक नहीं बल्कि 2-2 दोहरा शतक जड़ा था। सेंट्रल जोन के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अब्दुल  मजीद ने 246 गेंदों 205 रनों की पारी  खेली थी तो वहीं इस्ट जोन के खिलाड़ी के लिट्टन ने भी 274 रनों की पारी खेली थी। इसके आलावा शादमान इस्लाम (112), अफ़ीफ़ हुसैन (142) और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 100 रन बनाए थे। 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6..’, केएल राहुल ने GT के खिलाफ शतक जड़ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL में ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

मैच का लेखा जोखा

मैच की बात की जाए तो सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला  किया था। टीम ने पहली पारी में 123.3 ओवर में 546 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी इस्ट जोन की टीम ने 8 विकेट  के नुकसान पर 711 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। हालांकि मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। 

लिट्टन दास का क्रिकेट करियर  

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास ने अपने क्रिकेट करियर में 48 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2788 रन बनाए हैं। इसके अलावा 94 वनडे मैच में उन्होंने 30.22 की औसत से 2569 रन बनाए हैं। साथ ही अगर टी20 की बात की जाए तो 96 मैच में 22.31 की औसत से 2031 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: KL Rahul: विराट कोहली के खास रिकॉर्ड को केएल राहुल ने पछाड़ा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!