दानिश कनेरिया के अंदर जागा भारत के लिए प्रेम, कहा- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को फिर पटकेगी टीम इंडिया 1

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria): भारत को इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला में दोनों टीमों के बीच होने वाली टक्कर देखने वाली होगी.

हालाँकि, अभी सीरीज शुरू होने में काफी समय बाकी है लेकिन इसके लिए बयानबाजी अभी से शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने इस श्रृंखला को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि टीम इंडिया इस बार इस सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब रहेगी.

Advertisment
Advertisment

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतेगी टीम इंडिया: Danish Kaneria

दानिश कनेरिया के अंदर जागा भारत के लिए प्रेम, कहा- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को फिर पटकेगी टीम इंडिया 2

दरअसल, जब कनेरिया (Danish Kaneria) से सवाल किया गया कि इस बार कौन सी टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करेगी तो उन्होंने बताया कि इस बार भी भारत ही जीतने वाला है. हाल ही में स्पोर्ट्स यारी को दिए गए एक इंटरव्यू दौरान कनेरिया ने बड़ा बयान दिया है.

दरअसल, कनेरिया ने ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लायन के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का दावा किया था. दानिश ने कहा कि “भारत ही इस बार भी टेस्ट सीरीज जीतने वाली है. इससे पहले भी दो बार हम ऐसा कर चुके हैं और इस बार भी बिल्कुल वैसा ही करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दौरे से पहले इस तरह की बातें करते हैं ताकि दबाव बनाया जा सके.”

रिकी पोंटिंग ने दिया था बयान

बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बयान देते हुए कहा था कि 5 मोचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 3-1 से अपने नाम कर लेगी. यानी वे भारत को इस सीरीज में एक भी मैच जीतता हुआ नहीं देख रहे हैं. उनका मानना है कि भारतीय टीम इस बार सिर्फ एक मैच ड्राॉ कराने में कामयाब रहेगी.

Advertisment
Advertisment

10 सालों से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीता है ऑस्ट्रेलिया

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम पिछले 10 सालों से भारत के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. इस दौरान उन्होंने अपने घर पर 2 श्रृंखला खेली है लेकिन इसके बावजूद भी वे जीत नहीं हासिल कर सके हैं.

आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने 2014 में भारत के खिलाफ अपने घर पर कोई टेस्ट सीरीज जीती थी. ऐसे में इस बार वे हर हाल में श्रृंखला को अपने नाम करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में खतरनाक ऑलराउंडर की तलाश हुई पूरी, महज़ 20 साल का ये युवा बनेगा अगला सुपरस्टार, बल्ले और गेंद दोनों से मचाता है तबाही