LSG announced its new captain, ignoring Puran, Sanjiv Goenka handed over the responsibility to him.

LSG: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 21 मार्च से होनी है और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 2025 का इंतेज़ार सभी फैंस बहुत ही बेसब्री से कर रहें हैं। क्योंकि, आईपीएल 2025 में इस बार सभी टीमों में कई बदलाव हुए हैं। जबकि आईपीएल के 18वें सीजन में कई नए कप्तान भी मिलने को हैं।

क्योंकि, मेगा ऑक्शन के चलते सभी टीमों के स्क्वाड में काफी बदलाव हुआ है। जबकि इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के कप्तान की घोषणा हो गई है। LSG के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन को टीम के मालिक संजीव गोयनका ने नज़रअंदाज किया है और पूरन की जगह एक युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा रही है।

LSG का कप्तान बनेगा यह खिलाड़ी

LSG ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, पूरन को नज़रअंदाज कर संजीव गोयनका ने इसे सौंपी जिम्मेदारी 1

आईपीएल 2025 शुरू होने में अभी काफी समय बचा हुआ है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। क्योंकि, ESPN के मुताबिक LSG टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करेंगे और उन्हें जल्द ही टीम का कप्तान चुना जाएगा।

आईपीएल में अबतक पिछले 3 सीजन से केएल राहुल LSG टीम की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन इस बार लखनऊ ने राहुल को रिलीज कर दिया था। जबकि ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने अपनी टीम में खरीदा। जिसके बाद पंत को कप्तान बनाने की पूरी तैयारी भी हो चुकी है।

पहली बार लखनऊ के लिए खेलेंगे पंत

आईपीएल में अबतक ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए आएं हैं। लेकिन दिल्ली ने पंत को अपनी टीम से रिलीज किया। जिसके चलते अब पंत लखनऊ टीम में शामिल हो गए हैं। मेगा ऑक्शन में पंत को LSG ने 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

आईपीएल के इतिहास में ऋषभ महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, ऋषभ पंत पहली बार आईपीएल में लखनऊ टीम की तरफ से खेलेंगे। जिसके चलते अब उनके ऊपर कप्तानी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

IPL 2025 के लिए LSG टीम का स्क्वाड

निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के।

Also Read: इंग्लैंड के बाद अब सीधे बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, ये 15 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, अक्षर पटेल कप्तान