Posted inक्रिकेट न्यूज़

जिस केसरिक विलियम्स की कोहली ने की थी पिटाई, उसी की नकल LSG के गेंदबाज ने उतारी, प्रियांस आर्या का यूँ काटा टिकट

LSG bowler imitated Kesrick Williams who was beaten by Kohli, this is how Priyans Arya's ticket was cut

LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है और इस मैच में लखनऊ के गेंदबाज ने प्रियांस आर्या (Priyansh Arya) का विकेट लेने के बाद बिल्कुल केसरिक विलियम्स (Kesrick Williams) जैसा सेलिब्रेशन किया है, जिसका किंग कोहली ने करियर तबाह कर दिया था।

इस गेंदबाज ने किया केसरिक विलियम्स जैसा सेलिब्रेशन

DIGVESH RATHI

बता दें कि केसरिक विलयम्स वेस्टइंडीज के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने एक समय पर भारत के खिलाफ हुई सीरीज में इंडियन खिलाड़ियों को आउट करने के बाद नोटबुक में नाम लिखने वाला सेलिब्रेशन किया था। इसके बाद विराट ने उनका लगातार चौके-छक्के जड़कर करियर भी खत्म कर दिया था। कुछ इसी अंदाज में लखनऊ के दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने प्रियांस आर्या का विकेट चटकाने के बाद सेलिब्रेशन किया है।

8 रन के स्कोर पर आउट हुए प्रियांस आर्या

पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांस आर्या लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 9 गेंद में 8 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान सिर्फ एक चौका जड़ा है। दिग्वेश राठी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रियांस आर्या एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन गेंद ज्यादा ऊंची चली गई इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने एक आसान सा कैच लपककर उन्हें पवेलियन पहुंचा दिया।

172 रनों का टारगेट चेस कर रही है पंजाब की टीम

बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच जारी मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 171-7 रन बनाए हैं और पंजाब किंग्स को जीत के लिए 172 रनों की जरूरत है। पंजाब की टीम पहले पावरप्ले में एक विकेट गंवा चुकी है।

हालांकि इस समय इसकी स्थिति काफी बेहतरीन है। उम्मीद जताई जा रही है कि पंजाब की टीम ये मैच जीत जाएगी। तो देखना होगा कि पंजाब की टीम कितने अंतर से इस मैच को अपने नाम करेगी।

यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS मैच में निकोलस पूरन की इस गलती पर तिलमिलाए संजीव गोयनका, दांत पीसते रिएक्शन हुआ वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!