Posted inक्रिकेट न्यूज़

बीच टूर्नामेंट में बदल सकता LSG का कप्तान, संजीव गोयनका अब इस दिग्गज को सौंप सकते जिम्मेदारी

LSG captain may change in the middle of the tournament, Sanjeev Goenka can now hand over the responsibility to this veteran

LSG IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स को लीड करने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) संभाल रहे हैं। पंत को सीजन की शुरुआत से पहले कप्तान बनाया गया था। मगर अब इस टीम के मालिक संजीव गोयनका उन्हें कप्तान पद से हटा सकते हैं और उनकी जगह एक अन्य खिलाड़ी कप्तान बन सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो इसको लीड करता नजर आ सकता है।

बदल सकता है LSG का कप्तान

दरअसल, लास्ट सीजन इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी केएल राहुल संभाल रहे थे और केएल राहुल की कप्तानी में यह टीम कुछ खास नहीं कर सकी थी। साथ ही राहुल बल्लेबाजी में भी उतना दमदार प्रदर्शन नहीं दिखा सके थे। इस वजह से इस टीम के मालिक संजीव गोयनका बीच मैदान उनपर चिल्लाते नजर आए थे और अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है।

बीते दिन लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला गंवाना पड़ा है। इस वजह से इस टीम के मालिक संजीव गोयनका थोड़े नाराज नजर आ रहे हैं। वह काफी समय तक राहुल के अंदाज में ही ऋषभ पंत से बात करते दिखाई दिए। इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि अब पंत की कप्तानी जा सकती है।

निकोलस पूरन बन सकते हैं कप्तान

nicholas pooran

बता दें कि निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) कई जगह पर कप्तानी करते हैं और वह इस टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में अगर संजीव गोयनका ऋषभ पंत को कप्तान पद से हटाते हैं तो निकोलस पूरन ही कप्तान बन सकते हैं। वैसे भी सीजन की शुरुआत से पहले खबरें आ रही थी कि पूरन को ही कप्तान बनाया जा सकता है।

आईपीएल 2025 के लिए LSG का स्क्वॉड

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, IPL 2025 में नहीं बिकने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!