LSG: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है. लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की टीम ने इस सीजन अब तक खेले 5 मुकाबलो में से 3 में जीत वहीं 2 में हार का सामना किया है. इसी बीच LSG फ्रेंचाइजी को लेकर खबर आ रही है कि उनकी टीम के प्लेइंग 11 में शामिल एक स्टार खिलाड़ी ने बीच सीजन टीम का साथ छोड़ दिया है.
मिच मार्श ने GT के खिलाफ जारी मैच को किया मिस
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG VS GT) के खिलाफ लखनऊ में जारी मुकाबले में मिच मार्श लखनऊ की टीम के प्लेइंग 11 में शामिल नहीं है. उनको लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि मिच मार्श (Mitch Marsh) की बेटी की तबियत खराब है. जिस कारण से मिच मार्श गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ जारी मुकाबले में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है.
Mitchell Marsh is not playing today’s match due to his daughter being unwell.
– Wishing his daughter for a speedy recovery. pic.twitter.com/PoJ8qTv2qo
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 12, 2025
मिच मार्श की गैरमौजूदगी LSG के लिए बनेगी संकट
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ जारी मुकाबले में मिच मार्श प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मिच मार्श की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) प्लेइंग 11 में बतौर खेल सकते है. वहीं ऋषभ पंत ने इस सीजन में अब तक बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में मिच मार्श (Mitch Marsh) की गैरमौजूदगी LSG के लिए बैटिंग के दौरान संकट का बड़ा कारण बन सकती है.
GT के खिलाफ LSG की प्लेइंग 11
एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई
इम्पैक्ट- सब: आयुष बडोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ
यह भी पढ़े: Pakistan Super League खेलने लायक नहीं हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन IPL में हर मैच में मिल रहा मौका