Delhi Capitals: आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। लखनऊ की टीम ने इस सीजन के लिए अपने टीम की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपी है। लखनऊ के कप्तान का ऐलान करने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान का नाम भी सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर दिल्ली का कप्तान कौन होने जा रहा है।
यह खिलाड़ी हो सकता है Delhi Capitals का कप्तान
बता दें कि अभी तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आधिकारिक तौर पर अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की फ्रेंचाइजी स्टार ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को अपना कप्तान बनाने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके भारतीय टी20 टीम का उपकप्तान बनने की वजह से फ्रेंचाइजी ने यह फैसला लिया है।
भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान बन गए हैं अक्षर पटेल
दरअसल, 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ होने जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने अक्षर पटेल को उपकप्तान का पदभार सौंपा है और अगर रिपोर्ट्स की मानें तो परमानेंट टीम इंडिया के उपकप्तान रहने वाले हैं इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) उन्हें कप्तान बनाने जा रही है।
हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन कुछ समय पहले तक खबर आ रही थी कि उनकी जगह डीसी की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) को मिल सकती है।
केएल राहुल को लेकर चल रही थी चर्चा
मालूम हो कि आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और उसके बाद से ही खबर आ रही थी कि उन्हें कप्तान की जिम्मेदारी दी जाएगी। मगर अब खबर आ रही है कि वह कप्तान नहीं बनाए जाएंगे। बताते चलें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने जा रही है और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: कोलकाता टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित, संजू-अभिषेक ओपनर, नंबर-3-4-5 पर सूर्या-रिंकू-हार्दिक