Posted inक्रिकेट न्यूज़

VIDEO: SRH vs LSG मैच में पंत के चहेते ने खेल भावना को पहुंचाई ठेस, अंपायर से की बदतमीजी, अब लग सकता बैन

SRH VS LSG

SRH VS LSG: आईपीएल 2025 के सीजन में हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स (SRH VS LSG) के बीच में सीजन का 7वां मुकाबला खेला जा रहा है. सीजन के इस मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई में LSG ने 5 विकेट से जीत अर्जित करके इस आईपीएल (IPL) एडिशन में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है लेकिन एक तरफ जहां LSG ने अपना मुकाबला जीता है वहीं दूसरी तरफ इस मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत के चहेते ने अंपायर के साथ बदतमीजी की. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि उस स्टार प्लेयर पर बैन भी लग सकता है.

अंपायर पर भड़के रवि बिश्नोई

SRH VS LSG

मुकाबले की पहली पारी में जब LSG के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने एक LBW अपील के लिए DRS लिया तो थर्ड अंपायर ने अंपायर कॉल होने के चलते निर्णय को नहीं बदला. जिसके बाद रवि बिश्नोई ऑन फील्ड अंपायर से इस मामले में बात करने के साथ- साथ गाली देते हुए नजर आए जो जाहिर सी बात है उन्होंने अंपायर को नहीं दी थी लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से यह वीडियो वायरल हो रहा है.

बिश्नोई हो सकते है बैन

आईपीएल 2025 के नियम के अनुसार ऑन फील्ड अंपायर के साथ किसी तरह की कहा- सुनी या बदतमीजी करने पर रेफरी आपको डिमेरिट पॉइंट्स देता है. ऐसे में अगर सीजन के आने वाले मुकाबलो में भी रवि बिश्नोई इस तरह की हरकत करते हुए नजर आते है तो BCCI उन पर 5 मुकाबले तक का बैन लगा सकती है.

निजी तौर पर कुछ खास नहीं रहा बिश्नोई के लिए यह मुकाबला

रवि बिश्नोई की बात करें तो उनके लिए SRH के खिलाफ हुआ यह मुकाबला कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने अपने स्पेल में कराए 4 ओवर में 10 से अधिक की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर महज 1 विकेट झटका. जो उनके लिहाज से एक औसतन दर्ज़े का ही प्रदर्शन है. ऐसे में रवि बिश्नोई आगामी मुकाबले में अपने प्रदर्शन में भी सुधार करना चाहेंगे.

यह भी पढ़े: कभी गाली तो कभी ताली, जीत के बाद ऋषभ पंत को संजीव गोयनका ने लगाया गले, वायरल हुआ भाईचारे का वीडियो

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!