LSG

LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम जो पिछले साल प्लेऑफ से दूर रह गई थी, में भी कई बड़े देखने को मिलेंगे।

LSG में देखने को मिल सकते हैं कई बड़े बदलाव

LSG
Lucknow Super Giants

भारतीय बिजनेस टाइकून संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाली लखनऊ सुपर जायंट्स में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस दौरान संजीव गोयनका अपने टीम में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की मैनेजमेंट अपने कई सारे खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है और एक बार फिर से नए सिरे से टीम तैयार कर सकती है। मेगा ऑक्शन से पहले एलएसजी सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने की कोशिश कर सकती है और बाकी पूरी टीम को रिलीज कर सकती है।

छीनी जा सकती है KL Rahul की कप्तानी

इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले तीन साल से एलएसजी की कप्तानी संभाल रहे केएल राहुल से कप्तानी छिनते हुए उन्हें इस साल रिलीज किया जा सकता है। केएल राहुल पिछले तीन सालों से आईपीएल में टीम की कप्तानी कर रहे हैं और अब तक अपेक्षित परिणाम नहीं दे सके हैं। इसके साथ ही केएल राहुल काफी धीमी बल्लेबाजी करते हैं, जिससे कई बार टीम को नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस साल उन्हें रिलीज कर सकती है।

Krunal Pandya समेत इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिलीज

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं। क्रुणाल पांड्या एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं और साथ में स्पिन गेंदबाजी करते हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से उनका प्रदर्शन खराब रहा है ऐसे में एलएसजी क्रुणाल पांड्या के साथ डेविड विली, मार्क वुड, मैट हेनरी, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, दीपक हुड्डा, अरशद खान और देवदत्त पडिक्कल को रिलीज कर सकती है।

यह भी पढ़ें: धोनी ने खोज निकाला CSK को छठी ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी, IPL 2025 में 50 करोड़ लुटाने को तैयार, द हंड्रेड में जीती ऑरेंज कैप