Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

LSG vs DC, MATCH PREDICTION: ये टीम निकाल लेगी जीत, पहले बल्लेबाजी वाली टीम खड़ा कर देगी इतना स्कोर

LSG vs DC, MATCH PREDICTION: This team will win, the team batting first will score this much

LSG vs DC: आईपीएल 2025 में 40वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच खेला जायेगा. आईपीएल अब जिस मुहाने पर खड़ा हुआ है वहां पर हर टीम के लिए आने वाले मैच काफी जरुरी होने वाले है और अब एक भी हार उनका प्लेऑफ से टिकट काटने की तरफ कदम बढ़ाएगी. ये मैच लखनऊ के होमग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा. इस सीजन ये दोनों टीमों दूसरी बार आमने सामने आएँगी।

पिछले मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को करीबी मुकाबले में एक विकेट से मात दी थी. लखनऊ की टीम अपना पिछले मुकाबला राजस्थान से जीतकर आ रही है. हालाँकि ये मैच उन्होंने हार के मुंह से निकाला है. जबकि दिल्ली को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें गुजरात के हाथों शिकस्त मिली थी. तो चलिए जानते हैं कि इस मैच में लखनऊ इस साल दिल्ली से मिली हार का बदला ले पाएंगे या फिर दिल्ली एक बार फिर से लखनऊ के ऊपर भारी पड़ेगी.

LSG vs DC: पिच रिपोर्ट

LSG vs DC, MATCH PREDICTION: ये टीम निकाल लेगी जीत, पहले बल्लेबाजी वाली टीम खड़ा कर देगी इतना स्कोर 1

लखनऊ और दिल्ली के बीच ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मैच की अगर पिच की बात की जाए, तो यहाँ की पिच में बल्लेबाजों के लिए मुफीद होती है और इस सीजन उसमें और भी इजाफा देखने को मिल रहा है. इस सीजन यहाँ पर काफी हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल रहे है. अगर इस मैदान के एवरेज स्कोर की बात की जाए, तो यहाँ पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर लगभग 165 रन है. इस सीजन मध्यम गति के गेंदबाजों को इस पिच से मदद मिल रही है और उनकी स्लोवेर्स गेंदों पिच पर रूककर आ रही है जिससे बल्लेबाजों को आते ही बड़े शॉट्स लगाने में दिक्कत आ रही है.

LSG vs DC: वेदर रिपोर्ट

वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का मौसम 40 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 24 डिग्री तक का सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये कम रहने वाली है जो कि लगभग 66 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस न के बराबर है लेकिन हवा की रफ़्तार भी तेज होने वाली है.

इस मैच में हवा की रफ़्तार 22 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकती है. इस मैच में ड्यू आने के चांस ज्यादा है क्योंकि यहां पर काफी ज्यादा उमस रहने वाली है और यहां पर बदल भी नहीं है जिसकी वजह से यहां पर ओस देखने को मिल सकती है और इसका अफसोस गेंदबाजों को रन डिफेंड करते हुए देखने को मिल सकता है।

हेड टू हेड रिकार्ड

LSG                                                                                                                   DC

6                                                    Matches                                                      6

3                                                     Won                                                            3

3                                                     Lost                                                             3

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान।

इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।

इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिज़वी

LSG vs DC: पॉवरप्ले स्कोर प्रेडिक्शन

वहीँ अगर पॉवरप्ले के स्कोर की प्रेडिक्शन की जाये, तो अगर लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करते है तो वो 65- 70 रन बना सकते है. लखनऊ के टॉप 3 बल्लेबाज काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है और वो नयी गेंद का भरपूर फायदा उठा सकते है.

Powerplay Score- 65-70

वहीँ अगर दिल्ली के पॉवरप्ले के स्कोर की प्रेडिक्शन की बात की जाये, तो वो पॉवरप्ले में 55-60 रन बना सकते है. दिल्ली के शुरुआती बल्लेबाज ज्यादा आक्रामक नहीं है.

Powerplay Score- 55-60

LSG vs DC: टोटल स्कोर प्रेडिक्शन

वहीँ अगर टोटल स्कोर के प्रेडिक्शन की बात की जाए, तो अगर लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो वो 165- 175 रन बना सकती है.

Total Score- 165-175

सिनेरियो नंबर 2- वहीँ अगर दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो उनके लगभग सभी बल्लेबाज फॉर्म में है इसकी वजह से वो 170-180 रन बना सकते है.

Total Score- 170-180

LSG vs DC: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच

निकोलस पूरन- वहीँ अगर इस मैच में बेस्ट बल्लेबाज की बात की जाये, तो लखनऊ की तरफ से ये भूमिका निकोलस पूरन निभा सकते है. निकोलस पूरन इस सीजन काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है और उनके सर पर ऑरेंज कैप भी विराजमान है. निकोलस पूरन ने अभी तक इस सीजन 8 मैच खेले है जिनकी 8 पारियों में उन्होंने 52.57 की औसत और 205 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाये है. निकोलस पूरन ने पिछली बार दिल्ली के साथ खेले मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था, इसलिए वो इस मैच में लखनऊ की तरफ से बैट्समैन बन सकते है.

केएल राहुल- वहीँ इस मैच में दिल्ली की तरफ से बेस्ट बल्लेबाज केएल राहुल हो सकते है. राहुल इसके पहले लखनऊ की टीम में ही खेलते थे और उन्होंने वहां की पिच पर बहुत रन बनाये है और वो उन परिस्थिति से बिलकुल वाकिफ है. लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका से उनकी अनबन की खबरें भी आयी थी जिसके बाद उन्होंने लखनऊ की टीम छोड़ दी थी और वो इस मैच में उसका बदला लेना चाहेंगे. राहुल ने जब से लखनऊ की टीम छोड़ी है तब से वो फॉर्म में चल रहे है और इस सीजन भी वो मिडिल आर्डर में खेलने के बावजूद 6 मैच की 6 पारियों में 53.20 की औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाये है.

30 Plus Runs- Nicholas Pooran

30 Plus Runs- Kl Rahul

30 Plus Runs- Aiden Mrkram

Below 30 Runs- Rishabh Pant

Below 30 Runs- Ayush Badoni

Below 30 Runs- Abhsihek Porel

LSG vs DC: बेस्ट गेंदबाज प्रेडिक्शन

कुलदीप यादव- वहीँ अगर इस मैच में दिल्ली की टीम के बेस्ट गेंदबाज की बात की जाये, तो वो कुलदीप यादव हो सकते है. कुलदीप यादव इस आईपीएल सीजन में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे है जिसके चलते उनको कोई मार नहीं पा रहा है. ये मैच लखनऊ में खेला जायेगा जहाँ की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद रहती है और यहाँ की स्क्वायर बाउंड्री भी बड़ी है जिसके चलते उनके खिलाफ बाउंड्री लगाने में मुश्किलें आने वाली है. कुलदीप इस सीजन पर्पल कैप में भी दूसरे नंबर पर है. कुलदीप यादव ने इस सीजन अभी तक 7 मैच की 7 पारियों में 14.58 की औसत और 6 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए है.

दिग्वेश राठी- लखनऊ की तरफ से इस मैच में बेस्ट गेंदबाज दिग्वेश राठी है. दिग्वेश राठी मिस्ट्री स्पिनर है और उनको पढ़ने में बल्लेबाज सफल नहीं हो पा रहे है जिसके चलते वो सफल हो रहे है. दिग्वेश भी स्पिन गेंदबाज है और उनके लिए भी लखनऊ की बड़ी बाउंड्री कारगर होने वाली है. दिग्वेश ने इस सीजन अभी तक 8 मैच खेले हैं जिनकी 8 पारियों में 26.44 की औसत और 7.43 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए है.

2 Plus Wicket- Kuldeep Yadav

2 Plus Wicket- Digvesh Rathi

2 Plus Wicket- Avesh Khan

Below 2 Wicket- Shardul Thakur

Below 2 Wicket- Mitchell Starc

Below 2 Wicket- Akshar Patel

LSG vs DC: मैच प्रेडिक्शन

वहीँ अगर इस मैच के विनर की बात की जाए, तो दिल्ली के जितने के चांस ज्यादा है. दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड भी बराबर है. दोनों ने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते है. लेकिन इस सीजन जिस तरह दिल्ली की टीम की फॉर्म चल रही है उसको देखते हुए उनके जीतने के चांस है. लखनऊ की टीम ने इस सीजन अपने घर पर मात्र 25 प्रतिशत मैच जीते है. लखनऊ की टीम ने अपने घर पर 4 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1 मैच जीता है और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ के होम रिकॉर्ड को देखते हुए दिल्ली के मैच जीतने के चांस ज्यादा है.

Winner- DC

डिस्क्लेमर- ये प्रेडिक्शन हमारे एक्सपर्ट्स और एनालिसिस के आधार पर की गयी है. अपनी प्रेडिक्शन करते समय इन बातों का ध्यान रखें और फिर निर्णय लें.

Also Read: शुभमन गिल-सारा तेंदुलकर ने कर लिया ब्रेकअप, इस वजह सोशल मीडिया में किया एक-दूसरे को अनफॉलो

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!