Posted inक्रिकेट न्यूज़

LSG vs MI: हार्दिक ने लखनऊ में बदल दिया IPL का इतिहास, तो LSG ने मुंबई इंडियंस के सामने लगाया जीत का ‘छक्का’, मैच में बने कुल 12 रिकार्ड्स

LSG vs MI
LSG vs MI

आईपीएल 2025 का हालिया मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के रूप में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 203 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्हें शुरुआती झटके लग चुके थे।

मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मुकाबले में 5 विकेटों के नुकसान पर 191 रन बनाए और लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) मुकाबले को 12 रनों से हार गई। लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं और अधिकतर रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने नाम किए हैं।

LSG vs MI मुकाबले के दौरान बने कुल रिकॉर्ड्स

1. आईपीएल 2025 में मिचेल मार्श का प्रदर्शन

72 (36)
52 (31)
0 (1)
60 (31)

2. टी20 में हार्दिक पंड्या बनाम निकोलस पूरन

रन: 84
गेंद: 62
आउट: 2
स्ट्राइक रेट: 135.5

3. आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन

0 (6)
15 (15)
2 (5)
2 (6)

4. बतौर कप्तान आईपीएल में सर्वाधिक विकेट

57 – शेन वार्न
30 – हार्दिक पंड्या*
30 – अनिल कुंबले
25 – रविचंद्रन अश्विन
21 – पैट कमिंस

5. डेविड मिलर के नाम आईपीएल में अब 3010 रन हो गए हैं।

6. मुंबई इंडियंस के 2 गेंदबाजों ने आईपीएल की पारी में 5 विकेट झटके हैं और दोनों ही बार सामने लखनऊ की टीम थी।

7. 5/35 हार्दिक पंड्या के द्वारा किया गया टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पेल है।

8. आईपीएल की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या पहले कप्तान हैं।

9. सूर्यकुमार यादव के नाम अब टी20 क्रिकेट में 805 चौके हो गए हैं।

10. ग्रुप स्टेज में अभी तक दोनों ही टीमों के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं और सभी मुकाबलों में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है। 

11. आईपीएल में सूर्यकुमार यादव बनाम आवेश खान

पारी: 4
रन: 18
गेंदें: 18
आउट: 2

12. बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 3 मुकाबले हार चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें – LSG vs MI: इकाना में ‘नवाबों’ ने मुंबई इंडियंस के अरमानो पर पानी फेरा, 12 रनों से मुकाबला जीतकर LSG ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!