LSG vs RCB: दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग अपने अंतिम दौर में आ गई है. इस लीग का 59वां मुक़ाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जायेगा. ये मुक़ाबला लखनऊ के घरेलु मैदान में खेला जायेगा. ये मुक़ाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना है.
वहीँ इस मुक़ाबले को लेकर आपको कई जानकारी इस लेख में देने जा रहे हैं. साथ ही इस लेखमें आपको बताएंगे की DREAM 11 में किन खिलाड़ियों को शामिल कर आप जीत सकते हैं 3 करोड़ रूपए की राशि. साथ ही आपको बताएंगे की आपको किस खिलाड़ी को बनाना है कप्तान और किसे बनाना है उपकप्तान.
कैसी रहेगी लखनऊ की पिच?
लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुक़ाबला बेहद ख़ास होने वाला है. बेंगलुरु की टीम जहाँ प्लेऑफ के बेहद नज़दीक है तो वहीँ लखनऊए के लिए ये मुक़ाबला जीतना बेहद अहम है. वहीँ अगर पिच की बात करे तो लखनऊ की पिच काफी मिस्ट्री से भरी रही है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलती है. इसके साथ ही स्लोवेर गेंद डालने वाले खिलाड़ियों को भी इस पिच पर मदद मिलती है. बल्लेबाज़ों को इस पिच पर थोड़ी ही मदद मिलती है. ऐसे में ये साफ़ है कि ये मुक़ाबला लो स्कोरिंग मुक़ाबला होने वाला है.
हेड टू हेड आंकड़ें
अगर हम दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों को देखें तो लखनऊ की टीम और बेंगलुरु की टीम मके बीच ज़्यादा मुक़ाबले नहीं खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 5 मुक़ाबले खेले गए हैं. इन मुक़ाबलों में बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है. बेंगलुरु के खाते में 3 जीत तो वहीँ लखनऊ के खाते में दो जीत है.
RCB | LSG | |
5 | Matches | 5 |
3 | Won | 2 |
2 | Lost | 3 |
0 | No Result | 0 |
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वॉड 2025
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, लुंगी एनगिडी, स्वास्तिक चिक्कारा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.
लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के.
ये भी पढ़ें : रोहित की वजह से अब तक बचा था CSK कोटा वाले खिलाड़ी का करियर, अब गंभीर चुटकियों में करेंगे टीम से बाहर
लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (सी), ए बडोनी, डीए मिलर, एके मार्कराम, अब्दुल समद, मयंक यादव, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, आवेश खान, पी यादव
रॉयल चलेंगेयर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
जैकब बेथल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आरएम पाटीदार (सी), विराट कोहली, टिम डेविड, के पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल
LSG vs RCB, DREAM 11 TEAM
कप्तान: विराट कोहली
उपकप्तान: रोमारियो शेफर्ड
विकेटकीपर: जितेश शर्मा
बल्लेबाज: आयुष बदोनी, जैकब बेथेल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन
ऑलराउंडर: अब्दुल समद
गेंदबाज: जोश हेजलवुड, दिग्वेश राठी, भुवनेश्वर कुमार
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा के संन्यास से चमकी इन 3 ओपनर की किस्मत, टैलेंट होने के बावजूद बैठे थे बेरोजगार