Punjab Kings: IPL ऐसा खेल है जहां पर कब किसी की किस्मत बदल जाए पता नहीं चलता। जो खिलाड़ी ऑक्शन में महंगे बिकते हैं वह फ्लॉप हो जाते हैं और जिन पर ऑक्शन में कोई दांव नहीं लगाता वह ही लंबी रेस का घोड़ा साबित होता है।
दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस आईपीएल (IPL) कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है। इस IPL कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ऑक्शन में तो किसी भी टीम ने नहीं चुना था लेकिन आज वह लीग में धमाल मचा रहे हैं। ऐसे ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने ऑक्शन में अनसोल्ड हुए एक खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल किया है।
Punjab Kings में शामिल हुआ ये अनसोल्ड खिलाड़ी
बता दें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए सीजन मिला जुला रहा है, टीम अभी तक 8 में से 5 मैच में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर विराजमान है।
इसी बीच टीम मैनेजमेंट ने भारत के ऑफ स्पिनर तनुष कोटियन को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है। पंजाब ने तनुष को नेट्स बॉलर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया है।
टीम को दे सकते हैं विविधता
दरअसल कोटियन को केकेआर के खिलाफ मैच से पहले टीम में शामिल किया गया है। आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुकाबला है। केकेआर के खिलाफ टीम मे विविधता लाने के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने यह कदम उठाया है।
कोटियन अय्यर करीबी हैं वह घरेलू टूर्नामेंट में अय्यर की टीम के लिए खेलते हैं। बता दें पीबीकेएस के मुख्य स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं जबकि हरप्रीत बरार और प्रवीण दुबे के रूप में उनके पास दो लेग स्पिन के विकल्प भी मौजूद हैं।
कुछ ऐसा रहा तनुष कोटियन का क्रिकेट सफर
26 वर्षीय तनुष कोटियन ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया तो गया था लेकिन डेब्यू का मौका नही मिला। बता दें तनुष ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 112 विकेट चटकाए हैं। वहीं उन्होंने लिस्ट ए में 21 मैच में 22 विकेट लिए इसके अलावा टी20 के 33 मैच में 33 विकेट लिए हैं। पिछले साल उन्होंने आईपीएल में आरआर के लिए पदार्पण कर लिया था।
यह भी पढ़ें: England Test series खेलने जाएंगे सिर्फ ये 2 भारतीय स्पिनर, कोच गंभीर ने तय कर लिए नाम