इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। अब इन दोनों सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)के खिलाड़ी को मौका मिला है। इंग्लैंड सीरीज से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के इस खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है।
Delhi Capitals के खिलाड़ी को मिली कप्तानी
🏏 Who are you backing to have a BIG summer? 🤔#ENGvWI | #EnglandCricket pic.twitter.com/34NuA4adju
— England Cricket (@englandcricket) May 13, 2025
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की, जिसमें 29 मई से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। हैरी ब्रूक को टीम की कमान सौंपी गई है। हैरी ब्रूक कप्तान के रूप में अपनी पहली श्रृंखला में दोनों टीमों का नेतृत्व करेंगे, जो कैरेबियाई टीम के खिलाफ एक रोमांचक ग्रीष्मकालीन मुकाबला होने का वादा करता है।
लियाम लिविंगस्टोन को सीरीज के लिए दोनों व्हाइट-बॉल स्क्वॉड से बाहर रखा गया है, जबकि ऑलराउंडर लियाम डॉसन को सितंबर 2022 के बाद पहली बार टी20 सीरीज में वापसी का मौका मिला है। लेकिन वो केवल टी20 में ही खेलेंगे। फिल साल्ट और ल्यूक वुड भी टी20 टीम में लौट आए हैं, जबकि विल जैक्स की दोनों टीमों में वापसी हुई है।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो केएस भरत ने इंग्लैंड का थामा हाथ, डेब्यू मैच में ही जड़ा शतक
हैरी ब्रूक का होगा एग्जाम
हैरी ब्रूक की पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर यह पहली सीरीज होगी। इससे पहले वह इंग्लैंड के लिए पांच वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से टीम ने दो जीते थे। वहीं तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी असली परीक्षा होगी।
IPL 2025 से हैरी ब्रूक ने वापस लिया था नाम
मार्च 2025 में, हैरी ब्रूक ने आगामी आईपीएल सीजन से अपना नाम वापस ले लिया, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। आईपीएल के नए नियमों के अनुसार, ऑक्शन में बिकने के बाद टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अनुपलब्ध होने वाले खिलाड़ियों पर दो साल का प्रतिबंध लग सकता है। इस वजह से ब्रूक पर 2025 और 2026 के आईपीएल से प्रतिबंधित होने का खतरा मंडरा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के तौर पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को टीम में शामिल किया है।
वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का स्क्वाड
वनडे टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ।
टी20 टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपना फेयरवेल मैच खेलेंगे ये 2 बुजुर्ग खिलाड़ी, फिर वापस भारत लौटते ही ले सकते संन्यास