Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Ludhiana में जन्में क्रिकेटर ने देश को दिया धोखा, 2000km दूर जाकर चुपचाप ज्वाइन कर ली ये टीम

Ludhiana born cricketer betrayed the country, went 2000km away and quietly joined this team

Ludhiana – इंडियन क्रिकेट की धरती ने दुनिया को अनगिनत सितारे दिए हैं। लेकिन इसी धरती (Ludhiana) पर जन्मा एक खिलाड़ी अब 2000 किलोमीटर दूर जाकर ओमान के लिए खेल रहा है। बता दे यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि लुधियाना (पंजाब) में 5 मार्च 1989 को जन्मे जतिंदर सिंह है। दरअसल, इस बार वे एशिया कप 2025 में ओमान क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर उतरने जा रहे हैं। तो आइये इस बारे में विस्तार से जाने 

लुधियाना में जन्मे जतिंदर ओमान के कप्तान 

Ludhiana में जन्में क्रिकेटर ने देश को दिया धोखा, 2000km दूर जाकर चुपचाप ज्वाइन कर ली ये टीम 1

आपको बता दे जतिंदर सिंह का जन्म भले ही भारत के लुधियाना (Ludhiana) शहर में हुआ हो, लेकिन उनका क्रिकेट करियर भारत में नहीं बल्कि ओमान में चमका। दरअसल, उनके पिता गुरमेल सिंह 1975 में नौकरी के लिए ओमान चले गए थे और वहाँ रॉयल ओमान पुलिस में बढ़ई का काम करने लगे।

Also Read – फिक्सिंग करते रंगे हाथ पकड़ा गया खिलाड़ी, बोर्ड ने लगाया 5 साल का बैन

फिर साल 2003 में जतिंदर अपनी माँ परमजीत कौर और भाई-बहनों के साथ स्थायी रूप से मस्कट शिफ्ट हो गए। और फिर पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने क्रिकेट को करियर बनाने का फैसला किया और स्थानीय क्लब से खेलते हुए जल्दी ही राष्ट्रीय टीम तक पहुँच गए।

भारतीय जड़ों के बावजूद ओमान का चुनाव

जतिंदर सिंह भारतीय मूल लुधियाना (Ludhiana) के हैं और क्रिकेट की समझ उन्होंने भारत में ही पाई थी। लेकिन टीम इंडिया में जगह बनाना उनके लिए नामुमकिन सा था। ऐसे में उन्होंने ओमान की राष्ट्रीय टीम का रुख किया और धीरे-धीरे वहाँ के स्टार ओपनर बन गए। वहीं आलोचक मानते हैं कि लुधियाना (Ludhiana) के जतिंदर जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज को भारत से बाहर खेलते देखना इस मायने में ‘धोखा’ है कि भारत की मिट्टी में पले-बढ़े खिलाड़ी ने किसी और देश की जर्सी पहन ली।

ओमान के स्टार परफॉर्मर

इसके अलावा आपको बता दे लुधियाना (Ludhiana) के जतिंदर सिंह ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं। जिसमें टी20 वर्ल्ड कप में वे ओमान के लिए टॉप स्कोरर रहे। साथ ही पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 73 रन बनाए, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 33 गेंदों पर 40 रन की पारी खेलकर टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। और फिर उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें ओमान टीम का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और अब कप्तान बना दिया है।

एशिया कप 2025 में बड़ी जिम्मेदारी

साथ ही बता दे ओमान पहली बार एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रहा है और टीम की कमान लुधियाना (Ludhiana) के जतिंदर सिंह के हाथों में होगी। ओमान का पहला मुकाबला 12 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा, दूसरा 15 सितंबर को यूएई के खिलाफ और तीसरा बड़ा मुकाबला 19 सितंबर को भारत से होगा। भारतीय दर्शकों के लिए यह मैच खास होगा क्योंकि एक लुधियाना (Ludhiana) में जन्मा खिलाड़ी अब भारत के खिलाफ कप्तानी करते हुए नज़र आएगा।

जतिंदर का सपना और ओमान की उम्मीद

आखिर में बता दे हेड कोच दुलेप मेंडिस का कहना है कि लुधियाना (Ludhiana) के जतिंदर सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम को नई ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं। तो वहीं जतिंदर खुद मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों के खिलाफ खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए सपने जैसा होता है। लिहाज़ा, उनका लक्ष्य है कि ओमान को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सम्मानजनक जगह दिलाई जाए।

एशिया कप के लिए ओमान टीम का स्क्वाड

जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुफियान यूसुफ,आशीष ओडेडेरा,आमिर कलीम,मोहम्मद नदीम,सुफियान महमूद,आर्यन बिष्ट,करण सोनावले,जिक्रिया इस्लाम,हसनैन अली शाह, फैसल शाह,मोहम्मद इमरान,नदीम खान,शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।

Also Read – Sri Lanka के खिलाफ 3 मैचों की ODI series के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पंजाब किंग्स और RCB के खिलाड़ियों को भी मिली जगह


FAQs

जतिंदर सिंह कहाँ के रहने वाले हैं और किस देश के लिए खेलते हैं?
जतिंदर सिंह का जन्म लुधियाना (पंजाब, भारत) में हुआ, लेकिन वे ओमान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं और वर्तमान में टीम के कप्तान हैं।
एशिया कप 2025 में ओमान का पहला मैच कब और किस टीम के खिलाफ है?
ओमान का पहला मैच 12 सितंबर 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!