टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है और भारतीय टीम इस खिताब को जीतने के सबसे करीब है। सभी समर्थक भारतीय टीम के प्रदर्शन को देख कर आश्वस्त हैं कि, भारतीय टीम इस खिताब को अपने नाम करेगी। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के दरमियान चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च के दिन खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानने तो टीम
इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा कोचिंग स्टाफ में नए दिग्गज की एंट्री कराई गई है। अब टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाड़ी इसी दिग्गज कोच की कोचिंग में खेलते हुए दिखाई देंगे। सबी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही उत्सुक हो गए हैं।
इस दिग्गज को बनाया गया Team India का नया हेड कोच
Team India
टीम इंडिया के हवाले से कुछ समय से यह खबर वायरल हो रही है कि, इन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के पहले नए हेड कोच का ऐलान किया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा कोचिंग स्टाफ में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। बल्कि एशियन लीजेंड्स लीग के लिए इंडियन रॉयल्स की मैनेजमेंट के द्वारा कोच का ऐलान किया गया है। इन्होंने इस सीजन के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदनलाल को कोच नियुक्त किया है।
एशियन लीजेंड्स लीग की शुरुआत 10 मार्च से होने जा रही है और सभी समर्थक इस टूर्नामेंट का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में इंडियन रॉयल्स समेत 4 अन्य टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों में अफगानिस्तान पठान्स, एशियन स्टार्स, श्रीलंकन लॉयन्स, बांग्लादेश टाइगर्स की टीमें शामिल हैं। सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसी टूर्नामेंट में मदनलाल इंडियन रॉयल्स की टीम के साथ बतौर कोच जुड़े हैं।
एशियन लीजेंड्स लीग के लिए इंडियन रॉयल्स का स्क्वाड