विराट कोहली (Virat Kohli): टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट में भूचाल देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मीडिया लीक और खिलाड़ियों के बीच अच्छी बॉन्डिंग न होने की ख़बरें लगातार बाहर निकल कर आ रही है.
मीडिया ख़बरों की मानें, तो टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और भारत के सीनियर खिलाड़ियों के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है और उसका नतीजा भी देखने को मिला था कि टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
विराट और गंभीर फिर आ सकते हैं आमने सामने
अब इस बार भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच गौतम गंभीर के बीच फिर जंग देखने को मिल सकती है. दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है और ये बात किसी से छिपी नहीं है लेकिन जब गंभीर हेड कोच बने थे तब दोनों के रिश्तों में सुधार देखने को मिला था पर अब फिर से उनके रिश्ते पुराने की तरह हो सकते है.
भारतीय खिलाड़ियों को खेलना होगा घरेलू क्रिकेट
इस हार के बाद बीसीसीआई खिलाड़ियों पर काफी सख्त नजर आ रही है. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 10 पॉइण्ट तैयार किये है जिसके तहत ही उनको खेलना होगा. इन पॉइन्ट्स में गौतम गंभीर भी सहमत नजर आ रहे है लेकिन खिलाड़ी इसे मानेंगे या नहीं ये देखने वाली बात है.
आपको बता दें, कि गौतम गंभीर ने बॉर्डर गावस्कर में मिली हार के बाद कहा था कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ेगा और कई भारतीय खिलाड़ी 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी के मुकाबले खेलते हुए दिखेंगे।
चोट के चलते Virat Kohli नहीं खेलेंगे रणजी मैच
लेकिन विराट कोहली ने 23 जनवरी को होने वाले इस मुकाबले में खेलने से मना कर दिया है. दरअसल विराट कोहली की गर्दन में जकड़न है जिसकी वजह से उनको अपनी गर्दन हिलाने में भी दिक्कत आ रही है और वो बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके ऊपर निगरानी कर रही है.
इसकी वजह से वो इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे और उन्होंने अपना निर्णय बीसीसीआई को भी बता दिया है. बीसीसीआई ने भी पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट खेलने पर काफी जोर दिया है और उसकी वजह से अब कुछ बड़े भारतीय खिलाड़ी भी इसमें खेलते हुए दिख सकते है.