महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni): चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 23 फरवरी को मैच खेला जायेगा. भारत और पाकिस्तान ऐसी राइवलरी है कि सभी लोग इसे देखने जाना चाहते है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी जबकि पाकिस्तान की टीम अपने पहले मुकाबले में ही हार गयी थी.
भारतीय टीम को दुनिया के ऊपर राज करना सिखाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की भी अब भारत पाकिस्तान मैच में एंट्री हो गयी है. धोनी ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम पर हमेशा दबदबा बनाये रखा था. तो चलिए जानते हैं कि धोनी की किस टीम में एंट्री हुई है.
स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो से सनी देओल संग नजर आएंगे धोनी
आपको बता दें, कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल स्टार स्पोर्ट्स में मैच देखने के लिए लिए आएंगे। उनकी नयी फिल्म जाट आ रही है जिसका प्रमोशन के लिए भी वो स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो में आएंगे. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में है और उनके साथ रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर रेजिना कसेंड्रा और विनीत कुमार नजर आएंगे. पिछले कुछ समय से जिस भी बड़े हीरो की फिल्म रिलीज़ हो रही होती है और उस दौरान अगर आईसीसी इवेंट चल रहा होता है तो वो कमेंटरी के लिए आते है और अपनी मूवी का भी प्रमोशन करते है.
धोनी और सनी देओल एक साथ देख सकते हैं मैच
Dhoni and Sunny deol will watch Tommorow’s match in Star sports studio.pic.twitter.com/UzWCMh8WOE
— MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) February 22, 2025
इसी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स ने सनी देओल के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है जिसमें सनी देओल ये बाते हुए देखे जा सकते हैं कि वो स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो में आएंगे और आखिरी में उन्होंने ये भी बताया कि उनके साथ ये मैच कोई खास मेहमान भी देख रहा होगा, जिसमें उन्होंने इस बात की और इशारा किया कि धोनी इस मैच को उनके साथ स्टूडियो से देख सकते है.
स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो से मैच देख सकते हैं Mahendra Singh Dhoni
वो इस वीडियो में सात पर काफी जोर डाल रहे थे और हम सब जानते हैं कि एमएस धोनी नंबर 7 की जर्सी पहनते है और उन्होंने सेवन के नाम से अपना ब्रांड भी खोला हुआ है. अगर ऐसा होता है तो धोनी और सनी देओल पहली बार मैच देखते हुए दिखेंगे. धोनी अपनी रिटायरमेंट के बाद सिर्फ आईपीएल में ही दिखते है और या फिर किसी करीबी आदमी को इंटरव्यू देते हुए दिखते है.
Also Read: समी ने अचानक उठाया बड़ा कदम, अब अपना देश छोड़ अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का किया फैसला