IND vs WI Test Series: भारतीय टीम जब भी मैदान पर उतरती है तो फिर पूरे क्रिकेट जगत की नजर उस पर रहती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, इसके बावजूद फैंस टीम का समर्थन करने में पीछे नहीं हुए हैं।
हाल ही में टीम इंडिया यूएई में एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर आई और टूर्नामेंट के दौरान उसने पाकिस्तान को 3 बार हराया। अब भारत की अगली चुनौती वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs WI) है।
वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया
भारत को अपने घर पर वेस्टइंडीज (IND vs WI) की मेजबानी करनी है। पिछले कुछ साल से ज्यादार टीम इंडिया ने ही वेस्टइंडीज का दौरा किया है लेकिन इस बार कैरेबियाई टीम भारत आई है। दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है। इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होनी है। वहीं दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के लोकप्रिय अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI), दोनों की यह दूसरी सीरीज है। भारत ने अपनी पहली सीरीज इंग्लैंड दौरे पर खेली थी, जिसमें 5 टेस्ट हुए और उसने 2-2 से सीरीज को ड्रॉ कराया था। वहीं वेस्टइंडीज ने अपनी पहली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर खेली थी और उसे 0-3 से क्लीन स्वीप होना पड़ा था।
IND vs WI सीरीज से पहले स्क्वाड में हुए बदलाव
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच गुरुवार से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड काफी पहले घोषित कर दिए थे। जहां भारत की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, वहीं वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी रोस्टन चेस करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, सीरीज की शुरुआत से पहले ही स्क्वाड में बदलाव करने पड़ गए, क्योंकि दो अहम खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए।
आप सोच रहे होंगे कि भारत या वेस्टइंडीज में से किसने अपने स्क्वाड में बदलाव किया है तो बता दें कि यहां पर हम कैरेबियाई टीम की बात कर रहे हैं, जिन्हें मजबूरी में अपने पहले घोषित किए गए टेस्ट स्क्वाड में 2 बदलाव करने पड़े हैं।
वेस्टइंडीज ने IND vs WI सीरीज के लिए 2 नए खिलाड़ियों का किया चयन
दरअसल, वेस्टइंडीज ने पहले जो स्क्वाड घोषित किया था, उसमें तेज गेंदबाज शमार जोसेफ और अल्जारी जोसेफ दोनों को जगह दी गई थी। हालांकि, 26 सितंबर को खबर आई कि शमार चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अनकैप्ड पेस ऑलराउंडर जोहान लेन को शामिल किया गया है।
इसके बाद, 29 सितंबर को वेस्टइंडीज को एक और झटका लगा, जिसके कारण उसका तेज गेंदबाजी अटैक कमजोर नजर आ रहा है। शमार जोसेफ के बाद, अल्जारी जोसेफ भी चोटिल होकर भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हो गए। अल्जारी को लोअर बैक इंजरी हुई है। उनकी जगह पहले ऑलराउंडर जेसन होल्डर को बतौर रिप्लेसमेंट चुना जा रहा था लेकिन होल्डर ने दौरे पर खेलने से इनकार कर दिया। इसी वजह से वेस्टइंडीज ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेडियाह ब्लेड्स को चुना है, जो टेस्ट में अनकैप्ड हैं।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का अपडेटेड स्क्वाड
रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक एथानाजे , जॉन कैंपबेल, टी चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जोहान लेन, जेडिया ब्लेड्स, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स