ICC: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) खेला जाना है। जिसके लिए पाकिस्तान में अभी से तैयारी शुरू हो गई है और सभी स्टेडियम के मरम्मत चालु हो गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत फरवरी 2025 में हो सकती है। चैंपियन ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इससे पहले चैंपियन ट्रॉफी साल 2017 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वहीं, चैंपियन ट्रॉफी 2025 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने फिक्सिंग का बड़ा भंडाफोड़ किया है और 3 खिलाड़ियों पर बैन लगाया है।
ICC ने इन लोगों पर लगाया बैन
क्रिकेट की दुनिया में अब सभी फैंस को टी20 टूर्नामेंट ज्यादा पसंद आते हैं। जिसके चलते अब वनडे फॉर्मेट कम खेले जाते हैं। जबकि कुछ देशों में अब टी10 टूर्नामेंट शुरू हो गए हैं। जबकि अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें टी10 टूर्नामेंट में खेलने के लिए कुछ खिलाड़ियों और कोच ने आईसीसी (ICC) के नियमों का उल्लंघन किया है।
जिसके चलते अब ICC ने बड़ा एक्शन लिया है और तीन लोगों को बैन कर दिया है। जिसमें बल्लेबाजी कोच अशर जैदी और टीम के सह-मालिक पराग सांघवी और कृष्ण कुमार चौधरी का नाम शामिल है। पराग सांघवी और कृष्ण कुमार भारतीय मूल के हैं और अशर जैदी को पाकिस्तान का बताया जा रहा है।
इतने साल का लगा बैन
बता दें कि, आईसीसी (ICC) ने बड़ा एक्शन लिया है और प्रतिभागियों के लिए भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन करने के चलते बैन लगाया है। अशर जैदी को सभी क्रिकेट से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। जबकि सांघवी और चौधरी दोनों को कोड के तहत दो अपराध स्वीकार करने के बाद दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। ICC के नियम के मुताबिक प्रत्येक मामले में अपात्रता की प्रत्येक अवधि के अंतिम 12 महीनों को निलंबित कर दिया जाता है।
भारत का खेलना तय नहीं!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं भेज सकती है। जिसके चलते भारत चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल सकता है। हालांकि, अभी अंतिम फैसला लिया जाना बाकि है। जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर भी खेला जा सकता है।