Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी उथल-पुथल, कप्तान पद से मोहम्मद रिजवान ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी उथल-पुथल, कप्तान पद से Mohammad Rizwan ने दिया इस्तीफा

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट में ऑस्कर कुछ ना कुछ विवाद चलता रहता है। कभी पीसीबी में अधिकारीयों के बीच मतभेद की खबर आती है तो कभी टीम में खिलाड़ियों के बीच। कप्तानी को लेकर भी अक्सर बदलाव होता रहता है। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसल भी विवादों से जुड़ी रही है। कुछ समय पहले तक मुल्तान सुल्तांस टीम के मालिकाना हक़ को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था।

अब इस टीम की कप्तानी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मुल्तान सुल्तांस की कमान अभी तक पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के हाथों में थी लेकिन अब जानकरी मिल रही है कि रिजवान ने आगामी सीजन से पहले अपना पद छोड़ दिया है।

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने मुल्तान सुल्तांस की छोड़ी कप्तानी?

पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी उथल-पुथल, कप्तान पद से Mohammad Rizwan ने दिया इस्तीफा

PSL 2026 से पहले पीसीबी और मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली खान तारिन के बीच विवाद हो गया, जिसके कारण फ्रेंचाइजी के मालिकाना हक़ को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव तारिन को नहीं भेजा गया। पीसीबी ने तारिन के सामने माफ़ी मांगने की शर्त रखी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और टीम का मालिकाना हक़ छोड़ दिया। ऐसे में पीएसएल के आगामी सीजन में मुल्तान सुल्तांस की टीम हिस्सा ले सके, इसके लिए पीसीबी ने खुद ही इसका नियंत्रण ले लिया है।

अब चर्चा है कि कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने मुल्तान सुल्तांस के कप्तानी पद से हटने का फैसला किया है। इस खबर की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से किसी भी तरह का बयान या घोषणा नहीं हुई है। इसी वजह से यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि रिजवान के कप्तानी छोड़ने की खबर सही है या नहीं।

बिग बैश लीग के कारण श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के नहीं हुआ रिजवान का चयन

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस समय ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में यह उनका पहला सीजन और वह मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट में खेल रहे ज्यादातर पाकिस्तानी खिलाड़ी आखिरी तक खेलने वाले हैं, इसका खुलासा खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया था। इसी वजह से शादाब खान के अलावा अन्य बीबीएल में शामिल पाकिस्तानी खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, जो 7 से 11 जनवरी के बीच दांबुला में होनी है।

हालांकि, अगर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस टूर्नामेंट में नहीं कहे रहे होते तो भी उनके चयन की गारंटी नहीं थी, क्योंकि पिछले एक साल से उन्हें टी20 टीम में पाकिस्तान ने नहीं चुना है। अब पाकिस्तान युवा खिलाड़ियों को मौके दे रहा है, इसी वजह से एक समय रिजवान के साथ-साथ बाबर आजम को भी ड्रॉप कर दिया था लेकिन फिर बाबर की वापसी हो गई लेकिन रिजवान को मौका नहीं मिला।

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का अब तक BBL में नहीं चला है बल्ला

बिग बैश लीग में मोहम्मद रिजवान अ(Mohammad Rizwan) भी तक अपने बल्ले का जलवा दिखाने में कामयाब रहे हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स को जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी, वैसा अभी तक उन्होंने नहीं किया है। रिजवान ने तीन पारियों में 52 रन ही बनाए हैं। ऐसे में उनसे उम्मीद होगी कि वो आने वाले मैचों में अच्छा करें ताकि उनकी टीम को अच्छा करने में मदद मिले।

FAQs

मोहम्मद रिजवान के मुल्तान सुल्तांस की कप्तानी छोड़ने को लेकर आधिकारिक ऐलान हुआ है?
नहीं
बिग बैश लीग में मोहम्मद रिजवान किस टीम का हिस्सा हैं?
मेलबर्न रेनेगेड्स

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ही नहीं बल्कि ये 4 खिलाड़ी भी हैं सबसे ज्यादा लॉयल, किसी अन्य फ्रेंचाइजी का नहीं बने हिस्सा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!