make-him-the-captain-otherwise-ajit-agarkar-received-threat-was-told-that-only-this-player-should-be-the-new-captain-of-team-india

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar): भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मिली। सूर्या को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में कप्तानी मिली थी और टीम ने इस सीरीज में जीत हासिल की थी।

हालांकि, सूर्या को कप्तानी मिलने के बाद काफी बवाल मचा था। क्योंकि, सभी फैंस का मानना था कि, ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी मिलेगी। वहीं, अब खबर आ रही है कि, हार्दिक (Hardik) की कप्तानी को लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) के बीच भी विवाद हुआ था।

Advertisment
Advertisment

Ajit Agarkar को मिली धमकी!

'उसे कप्तान बनाओ वरना.......' अजीत अगरकर को मिली धमकी, बोला गया सिर्फ ये खिलाड़ी होना चाहिए टीम इंडिया का नया कैप्टन 1

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाने के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और बीसीसीआई में कुछ विवाद हुआ है। जिसके चलते एक मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही है कि, श्रीलंका सीरीज से पहले बीसीसीआई का कुछ स्टाफ और जय शाह टी20 फॉर्मेट का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाना चाहती थी।

लेकिन अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने की जिद की। जिसके बाद अगरकर को उनके पद से हटाए जाने के लिए धमकी भी मिली थी। ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। हालांकि, सूर्यकुमार यादव को ही टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है।

बांग्लादेश सीरीज से हो जाएगा तय!

टीम इंडिया को अब अगला टी20 सीरीज बांग्लादेश के साथ 6 अक्टूबर से खेलनी है। जिसके लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। बांग्लादेश सीरीज से एक बात तो तय हो जाएगी कि, जिसे इस सीरीज में टीम की कप्तानी मिलती है। वही, खिलाड़ी भारत का टी20 फॉर्मेट का कप्तान होगा। अब देखना होगा कि, कप्तानी सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पांड्या में से किसी मिलती है।

Advertisment
Advertisment

चोट के चलते नहीं बनाया गया कप्तान

श्रीलंका दौरे से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी। जिसमें टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी मौजूद रहे थे। जब उनसे हार्दिक को कप्तान न बनाए जाने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा था कि, “वह अभी भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। फिटनेस जाहिर तौर पर उनके लिए एक चुनौती रही है। फिर कोच या चयनकर्ताओं के लिए यह मुश्किल हो जाता है। फिटनेस एक स्पष्ट चुनौती है और हम ऐसा कोई व्यक्ति चाहते हैं जो अक्सर उपलब्ध हो।”

उन्होंने आगे कहा कि, “ऐसा कहने के बाद, हमारा मानना ​​है कि सूर्या में कप्तान बनने के लिए आवश्यक गुण हैं। हमें भी लगता है कि हम हार्दिक को बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकते हैं। हमने देखा है कि वह विश्व कप में बल्ले और गेंद से क्या कर सकते हैं। हम हर खिलाड़ी से बात करते हैं कि क्या उनकी भूमिका बदल गयी हैऔर हाँ, हमने उससे बात की है।”

Also Read: बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार के साथ PCB ने किया नए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 22 वर्षीय खिलाड़ी को मिली कप्तानी