Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Manchester Originals vs Northern Superchargers, MATCH PREDICTION: इस टीम पर ही खेलें जीत का दांव, इन्ही के 100% चांस विजेता बनने के

Manchester Originals vs Northern Superchargers
Manchester Originals vs Northern Superchargers

मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स बनाम नॉर्दन सुपर चार्जर्स (Manchester Originals vs Northern Superchargers) मुकाबला द हंड्रेड लीग 2025 में 17 जून की शाम 7 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला ओल्डट्रैफ़र्ड के मैदान में खेला जाएगा और दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण है। दरअसल बात यह है कि, इस नॉर्दन सुपर चार्जर्स की टीम इस मुकाबले को अपने नाम पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर बनी रहने की कोशिश करेगी। तो वहीं मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की टीम इस मुकाबले को जीतकर आखिरी स्थान से ऊपर उठने की कोशिश करेगी।

मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स बनाम नॉर्दन सुपर चार्जर्स (Manchester Originals vs Northern Superchargers) मुकाबले के लिए समर्थकों में भी उत्साह बना हुआ है। वो जानना चाहते हैं कि, इस मुकाबले के लिए टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी। मुकाबले के समय मौसम का क्या हाल होगा और पिच किसे मदद करेगी।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स बनाम नॉर्दन सुपर चार्जर्स (Manchester Originals vs Northern Superchargers) मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी। इसके साथ ही मुकाबले में किस टीम के जीतने की संभावना प्रबल बनी हुई है। हम आपको बताएंगे कि, मुकाबले के दौरान यहाँ के मौसम का हाल कैसे रहेगा और पिच किसे मदद करेगी।

Manchester Originals vs Northern Superchargers पिच रिपोर्ट

Manchester Originals vs Northern Superchargers, MATCH PREDICTION
Manchester Originals vs Northern Superchargers, MATCH PREDICTION

मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स बनाम नॉर्दन सुपर चार्जर्स (Manchester Originals vs Northern Superchargers) मैच ओल्ड ट्रैफ़र्ड के मैदान में 17 जून की शाम को 7 बजे से खेला जाएगा। ओल्ड ट्रैफ़र्ड का मैदान बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन माना जाता है और इस मैदान की आउट फील्ड अन्य मैदानों की तुलना में थोड़ा तेज है। यहाँ पर पारी की शुरुआत में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है और आखिरी पारी के लिए पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो जाती है। इसी वजह से यहाँ पर कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं।

इस मैदान में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है और वो स्पिनर्स भी प्रभावशाली रहते हैं जो एक ही टप्पे पर बॉल फेंकते हैं और तेजी के साथ बॉल फेंकते हैं इस मैदान में अब तक कुल 14 मैच खेले गए हैं और इस दौरान 4 मैचों में पहले बैटिंग करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है तो वहीं 7 मैचों में जीत उन टीमों ने हासिल की है जिन्होंने लक्ष्य का पीछा किया है। मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों का औसत स्कोर 152 रन है और दूसरी पारी में टीमों का औसत स्कोर यहाँ पर 127 रन है।

Manchester Originals vs Northern Superchargers, MATCH PREDICTION
Manchester Originals vs Northern Superchargers, MATCH PREDICTION

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 में KKR की कमान छिन सकती है अजिंक्य रहाणे से, इन 3 स्टार्स में होगी कप्तानी की जंग

Manchester Originals vs Northern Superchargers वेदर रिपोर्ट

17 जून की शाम 7 बजे से मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स बनाम नॉर्दन सुपर चार्जर्स (Manchester Originals vs Northern Superchargers) मैच ओल्ड ट्रैफ़र्ड के मैदान में खेला जाएगा। ओल्ड ट्रैफ़र्ड में मुकाबले के समय आसमान के साफ रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही मैच के दौरान यहाँ पर 14 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हवा में नमी की मौजूदगी 53 फीसदी हो सकती है और इसी वजह से फील्ड करना थोड़ा मुश्किल है।

Manchester Originals vs Northern Superchargers हेड टू हेड आकड़े

अगर बात करें द हंड्रेड लीग में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स बनाम नॉर्दन सुपर चार्जर्स (Manchester Originals vs Northern Superchargers) मैच की तो दोनों ही टीमों के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं नॉर्दन सुपर चार्जर्स की टीम को 4 मैचों में जीत हासिल की है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पिछले सत्र में दोनों ही टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में नॉर्दन सुपर चार्जर्स की टीम को बेहतरीन जीत मिली थी।

Manchester Originals vs Northern Superchargers, MATCH PREDICTION
Manchester Originals vs Northern Superchargers, MATCH PREDICTION

The Hundred League 2025 के लिए Manchester Originals का स्क्वाड

जोस बटलर (विकेटकीपर), फिल साल्ट (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मैथ्यू हर्स्ट, स्कॉट करी, जोश टंग, टॉम हार्टले, सन्नी बेकर, टॉम एस्पिनवॉल, नूर अहमद, रचिन रविंद्र, लुईस ग्रेगरी, बेन मैककिनी, जॉर्ज गार्टन, जेम्स एंडरसन, फरहान अहमद और मार्क चैपमैन।

The Hundred League 2025 के लिए Northern Superchargers का स्क्वाड

हैरी ब्रुक (कप्तान), आदिल रशीद, डेविड मिलर, मिशेल सैंटनर, मिशेल स्टेनली, मैथ्यू पॉट्स, जैकब डफी, ग्राहम क्लार्क, पैट ब्राउन, टॉम लॉज़, जैक क्रॉली, डैन लॉरेंस, माइकल पेपर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जेम्स फुलर और मैट रेविस।

Manchester Originals vs Northern Superchargers मैच के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Manchester Originals – फिलिप साल्ट (कप्तान), बेन मैककिनी, जोस बटलर (विकेट कीपर), हेनरिक क्लासेन, मार्क चैपमैन, लुईस ग्रेगरी, स्कॉट करी, नूर अहमद, टॉम हार्टले, जोश टंग, सन्नी बेकर। 

Northern Superchargers – जैक क्रॉली, डेविड मलान, माइकल-काइल पेपर (विकेट कीपर), हैरी ब्रुक (कप्तान), डैन लॉरेंस, डेविड मिलर, मिशेल सैंटनर, टॉम लॉज़, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद और जैकब डफी। 

Manchester Originals vs Northern Superchargers मैच के लिए ड्रीम-11 टीम

  • विकेटकीपर – फिल साल्ट और जोश बटलर
  • बल्लेबाज – जैक क्रॉली, डेविड मलान, हैरी ब्रुक
  • ऑलराउंडर – मिशेल सेंटनर, मार्क चैपमैन, लुईस ग्रेगरी
  • गेंदबाज – आदिल रशीद, जोश टंग और जैकब डफ़ी
  • कप्तान – फिल साल्ट 
  • विकेटकीपर – जैक क्रॉली

ड्रीम-11 टीम- फिल साल्ट (कप्तान और विकेटकीपर), जोश बटलर (विकेटकीपर), जैक क्रॉली (उपकप्तान), डेविड मलान, हैरी ब्रुक, मिशेल सेंटनर, मार्क चैपमैन, लुईस ग्रेगरी, आदिल रशीद, जोश टंग और जैकब डफ़ी। 

Manchester Originals vs Northern Superchargers प्लेयर टू वॉच

बल्लेबाज 

  • जोश बटलर – 30+ स्कोर
  • फिल साल्ट – 30+ स्कोर
  • मार्क चैपमैन – 30+ स्कोर
  • जैक क्रॉली – 30+ स्कोर
  • हैरी ब्रुक – 30+ स्कोर
  • डेविड मलान – 30+ स्कोर

गेंदबाज 

  • जोश टंग – 2+ विकेट
  • सन्नी बेकर – 2+ विकेट
  • आदिल रशीद – 2+ विकेट
  • जैकब डफ़ी – 2+ विकेट

Manchester Originals vs Northern Superchargers स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

  • Manchester Originals – 135-140 रन
  • Northern Superchargers – 145-150 रन

Manchester Originals vs Northern Superchargers मैच प्रिडीक्शन

अगर बात करें मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स बनाम नॉर्दन सुपर चार्जर्स (Manchester Originals vs Northern Superchargers) मैच की तो इस मुकाबले में नॉर्दन सुपर चार्जर्स की टीम के जीतने की संभावना बनी हुई है। इस सत्र में नॉर्दन सुपर चार्जर्स का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इस टीम ने 4 मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की टीम को 4 में से सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है और इसी वजह से इनके टीम के सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास कम है।

  • मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के जीतने की संभावना – 43 प्रतिशत
  • नॉर्दन सुपर चार्जर्स के जीतने की संभावना – 57 प्रतिशत

इसे भी पढ़ें – अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऑफिशियल ऐलान, Mumbai Indians के 3 खिलाड़ियों को मिली जगह

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!