Manchester Test : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला गया। मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने अविश्वसनीय पारी खेली। बल्लेबाजों ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए मैच को ड्रॉ कर दिया। वहीं, इधर मैनचेस्टर में टेस्ट मैच ड्रा हुआ, उधर एक बोर्ड ने अपने नए हेड कोच का ऐलान कर दिया।
ये नए हेड कोच एक पूर्व खिलाड़ी हैं जिन्होंने 39 टेस्ट मैच खेले हुए हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस टीम ने किया है अपने नए हेड कोच का ऐलान। इसके साथ ही जानेंगे कि नए हेड कोच की क्या होगी बड़ी जिम्मेदारियां और नए कोच का कैसा रहा है बतौर खिलाड़ी प्रदर्शन।
कुशल सिल्वा बने हेड कोच
इधर भारतीय टीम ने मैनचेस्टर में टेस्ट मैच ड्रॉ किया, उधर एक नए हेड कोच का ऐलान कर दिया गया। दरअसल, हांगकांग की टीम ने अपने हेड कोच का ऐलान किया है। हांगकांग की टीम ने बतौर नया हेड कोच श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुशल सिल्वा को चुना है। बता दें, कुशल सिल्वा श्रीलंका के लिए मुकाबला खेलते थे।
टेस्ट क्रिकेट में उनका काफी अच्छा नाम रहा है। उन्होंने श्रीलंका के लिए कई घरेलू मुकाबले भी खेले हैं। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के लिए भी केवल टेस्ट मुकाबले खेले हैं। उन्होंने कभी वनडे या T20 में डेब्यू नहीं किया।
पहले भी रहे हैं कोच
गौरतलब हो कि सिल्वा, जो कि विकेटकीपर बल्लेबाज रहे, उन्हें हांगकांग ने अपनी टीम में बतौर हेड कोच जोड़ा है। 39 साल के सिल्वा अगले महीने से नई जिम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार हैं। बता दें, सिल्वा इससे पहले भी कोचिंग करियर के साथ जुड़ चुके हैं। इंग्लैंड में उन्होंने थोड़े समय के लिए कोचिंग दी। तो इसके बाद फिलहाल वो ऑस्ट्रेलिया में 2019 से सुपर किंग्स क्रिकेट अकादमी से जुड़े हैं।
एशिया कप होगी पहली चुनौती
वहीं, सिल्वा के लिए सबसे पहली चुनौती होगी एशिया कप 2025। दरअसल, एशिया कप 2025 में हांगकांग की टीम भी शामिल है। ऐसे में सिल्वा के लिए चुनौती बनकर उभरेगी अफ़गानिस्तान, बांग्लादेश और खुद श्रीलंका की टीम। ये चारों ही टीमें ग्रुप बी में रखी गई हैं।
ऐसे में उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी कि एशिया कप में ग्रुप मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर आगे की राह आसान करना। हालांकि बता दें, ग्रुप बी में जीत हासिल कर पाना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि खुद श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी बड़ी टीमें इसमें शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : केएल (उपकप्तान), अर्शदीप, जगदीशन, अभिमन्यु, शार्दुल, शुभमन (कप्तान)…ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने
कैसे रहे हैं आंकड़े
अगर हम सिल्वा के क्रिकेट करियर को देखें तो उन्होंने श्रीलंका की टीम के लिए कुल 39 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 74 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 28.36 की औसत से 2099 रन बनाए हैं। उनके नाम 3 शतक और 12 अर्धशतक की पारी रही है।
ये भी पढ़ें : एशिया कप 2025 से पहले टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, T20I का उपकप्तान इंजर्ड, पूरे टूर्नामेंट से होगा बाहर