KKR vs RCB: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और इसके पहले ही मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) से भिड़ने वाली है। केकेआर (KKR) और आरसीबी (RCB) का यह मैच शाम 7:30 बजे से कोलकता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
इस मैच के लिए कोलकाता की प्लेइंग 11 सामने आ गई है और उस प्लेइंग 11 में मनीष पांडे को बतौर इम्पैक्ट
प्लेयर्स शामिल किया गया है। तो आइए जानते हैं कि आरसीबी के खिलाफ मैच में केकेआर (KKR) की ओर से कौन-कौन खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं।
आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए KKR की प्लेइंग 11 आई सामने
दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स आईपीएल की तमाम टीमों की प्लेइंग 11 और स्क्वॉड का एनालिसिस कर रहे हैं। इसी कड़ी में आकाश चौपड़ा ने भी केकेआर (KKR) की स्क्वॉड और प्लेइंग 11 का एनालिसिस किया है। इस एनालिसिस के आधार पर ही उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया है। इस प्लेइंग 11 में उन्होंने 4 विदेशियों को भी मौका दिया है।
इन-इन खिलाड़ियों को आकाश ने दिया मौक़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय के दिग्गज कमेंटेटर आकाश चौपड़ा ने आईपीएल 2025 के लिए केकेआर (KKR) की जो प्लेइंग 11 का ऐलान किया है उसमें उन्होंने बतौर ओपनर सुनील नरेन और क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) को मौका दिया है। वहीं उन्होंने नंबर 3, 4 और 5 पर क्रमश: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह को मौका दिया है।
इसके बाद इस प्लेइंग 11 में बतौर ऑल राउंडर आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह को शामिल किया गया है। वहीं पेसर के तौर पर स्पेंसर जॉनसन और वैभव अरोड़ा शामिल किए गए हैं। अंत में उन्होंने स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है।
आकाश चौपड़ा ने अपनी प्लेइंग 11 में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा और मयंक मारकंडे को मौका दिया है। ऐसे में देखना होगा कि मैच के दौरान यह टीम किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी और कौन खिलाड़ी कैसा परफॉर्म करेगा।
आकाश चौपड़ा के अनुसार KKR की प्लेइंग 11
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स
- बैटिंग: मनीष पांडे/अंगकृष रघुवंशी
- बोलिंग: वैभव अरोड़ा/मयंक मारकंडे।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कोच गंभीर ने चुन लिए 6 तगड़े तेज गेंदबाज, 2 करते स्विंग तो 4 डालते कातिलना यॉर्कर