Manish Pandey: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्टार खिलाड़ी मनीष पांडे (Manish Pandey) को लंबे समय से भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. मनीष पांडे ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 में खेला था. हाल के समय में मनीष पांडे सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024-25) में कर्नाटक के लिए खेल रहे थे.
ऐसे में आज हम आपको मनीष पांडे (Manish Pandey) के द्वारा घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए उनके द्वारा खेली गई एक ऐसी शतकीय पारी की बात करेंगे जिसमें उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 129 रन ठोक दिए थे.
मनीष पांडे ने सर्विसेज के खिलाफ खेली थी 129 रनों की पारी
मनीष पांडे (Manish Pandey) घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए एक दशक से भी अधिक समय से खेल रहे है. अपनी इसी घरेलू करियर के दौरान मनीष पांडे ने साल 2019 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2019-20) के एक मुकाबले में सर्विसेज के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों पर 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन बनाए थे.
मनीष पांडे के कारण कर्नाटक को मिली थी बड़ी जीत
विजयनगरम के मैदान पर खेले गए उस टी20 मुकाबले में मनीष पांडे (Manish Pandey) के 129 रनों की पारी के बदौलत टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं उसके जवाब में सर्विसेज की टीम अपने 20 ओवर में महज 170 रन बना पाई और इस तरह से मुकाबले में कर्नाटक ने 80 रनों से बड़ी जीत अर्जित की.
मनीष पांडे को किया गया टीम से बाहर
मनीष पांडे (Manish Pandey) की बात करें तो उन्होंने हाल ही में कर्नाटक के लिए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2024-25) के टीम स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह पर क्रिकेट एसोसिएशन ने नए युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कहकर उन्हें टीम स्क्वॉड से बाहर करने का फैसला कर लिया है.
यह भी पढ़े : आखिरी बार फैंस को गुडबाय तक नहीं कह पाए ये खिलाड़ी, यहाँ देखें फेयरवेल ना मिलने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग 11