Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम क्वालीफाई कर चुकी है और भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। यह टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर के लिए बहुत ही खास है अगर भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने में फेल होती है तो फिर बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बाहर किया जा सकता है।

ऐसी संभावनाएं हैं कि बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा उनके रिप्लेसमेंट के रूप में उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी और हालिया समय में उनके खिलाफ मुखर होकर अपनी आवाज रखने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी को टीम इंडिया का कोच नियुक्त कर सकती है।

Champions Trophy 2025 है गौतम गंभीर की अग्निपरीक्षा

Manoj Tiwari
Manoj Tiwari

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के बारे में यह कहा जा रहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम को यह अपनी कोचिंग में टूर्नामेंट जीतने में सफल नहीं हो पाते हैं तो फिर इन्हें पद से हटा दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें रिप्लेस करते हुए उनकी जगह पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी को मौका दिया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ये वही मनोज तिवारी हैं जिन्होंने हाल फिलहाल में गौतम गंभीर के खिलाफ मुखर होकर अपनी बात रखी है। मनोज ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में यहां तक कहा था कि गौतम गंभीर ने उनके साथ उनके परिवार को भी कई मर्तबा गालियां दी हैं।

मनोज तिवारी ने हाल ही में पास की है परीक्षा

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेट से दूर नहीं हुए हैं बतौर खिलाड़ी कई सालों तक क्रिकेट को अपनी सेवाएं देने के बाद अब इन्होंने कोचिंग में जाने का फैसला किया है। और इन्होंने हाल ही में बीसीसीआई लेवल 2 की कोचिंग को क्वालीफाई किया है मनोज तिवारी ने यह जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सभी के सामने साझा की। मनोज ने इस दौरान बीसीसीआई की मैनेजमेंट और नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का भी शुक्रिया किया है।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,4,4,4,4… बैड लक के शिकार हुए पृथ्वी शॉ, गेंदबाजों की कुटाई तो कर गए लेकिन 400 रन बनाने से इतने रन रह गए दूर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...