Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News), क्रिकेट (Cricket)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को मजाक समझ रहे BCCI के चयनकर्ता, अब तक की सबसे फ्लॉप 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

T20 World Cup
T20 World Cup

T20 World Cup 2024 के लिए BCCI की मैनेजमेंट ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए दिखाई देंगे। T20 World Cup के लिए मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों के IPL 2024 के प्रदर्शन को आधार बनाया था और अब चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अब चयनकर्ताओं के पास पूरा अधिकार है कि, वो खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर करने के बारे में विचार कर सकते हैं। इसके साथ ही इन खिलाड़ियों की जगह पर अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

T20 World Cup की टीम के ये 7 खिलाड़ी हैं सुपर फ्लॉप

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा

बीसीसीआई की चयनसमिति ने रोहित शर्मा को T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया है लेकिन आईपीएल में इनका भी बल्ला पूरी तरह से खामोश साबित हुआ है। इस सत्र में रोहित शर्मा ने खेलते हुए 14 मैचों की 14 पारियों में 32.08 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए हैं।

यशस्वी जायसवाल

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने T20 World Cup की टीम में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया है लेकिन आईपीएल मने इनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। इस सत्र में बल्लेबाजी के दौरान 15 मैचों की 14 पारियों में 30.23 की औसत और 152.32 के स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी निकली है।

संजू सैमसन

संजू सैमसन को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने T20 World Cup की टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका दिया है लेकिन पिछले कुछ मैचों में इनका प्रदर्शन सही नहीं रहा है। इसी वजह से इन्हें ड्रॉप करने की भी मांग उठाई जा रही है। इस सत्र में खेलते हुए संजू सैमसन ने 15 मैचों की 14 पारियों में 52.10 की औसत और 151.2 के स्ट्राइक रेट से 521 रन बनाए हैं।

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर आईपीएल में बुरी तरह से असफल हुए हैं और इसी वजह से T20 World Cup में इनके चयन के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बल्लेबाज के तौर पर इन्होंने इस सत्र में 14 मैचों में महज 18 की औसत से 216 रन बनाए हैं वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 10.75 की इकॉनमी से 11 विकेट अपने नाम किए हैं।

अर्शदीप सिंह

T20 World Cup की टीम में अर्शदीप सिंह को बतौर गेंदबाज मौका दिया गया है लेकिन इस सत्र इनका भी प्रदर्शन औसत से कम दर्जे का रहा है। इन्होंने इस सत्र में खेलते हुए 14 मैचों में 10.03 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट अपने नाम किए हैं।

युजवेन्द्र चहल

युजवेन्द्र चहल को मैनेजमेंट ने अन्य सभी स्पिनर्स से ज्यादा भरोसा जताते हुए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया है। मगर इनका प्रदर्शन बहुत ही खराब है और इकॉनमी के मामले में भी ये बहुत ही औसत साबित हुए हैं। इस सत्र में इन्होंने खेलते हुए 14 मैचों में 9.48 की इकॉनमी से 18 विकेट अपने नाम किए हैं।

मोहम्मद सिराज

युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने T20 World Cup की टीम में मौका दिया है। लेकिन आईपीएल के पूरे सीजन में ही ये असफल साबित हुए हैं और इसी वजह से अब इन्हें ट्रोल किया जा रहा है। मोहम्मद सिराज ने इस सत्र में खेलते हुए 14 मैचों की 9.19 की इकॉनमी से 15 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – SRH में 4 तो राजस्थान में 2 बड़े बदलाव, क्वालीफायर-2 के लिए दोनों टीमों की तगड़ी प्लेइंग इलेवन घोषित, उमरान मलिक को मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!